उन्नाव,समृद्धि न्यूज़। जनपद के माखी थाना क्षेत्र से एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां एक छात्रा की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर उसकी तस्वीरों पर अश्लील कमेंट* किए गए। इस मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर छात्रा ने पिछले चार महीने से स्कूल जाना बंद कर दिया था।
छात्रा के पिता ने बताया कि उनकी बेटी निजी स्कूल में कक्षा 9 की छात्रा है। वह कई महीनों से चुपचाप रहने लगी थी। काफी पूछताछ के बाद भी जब वह कुछ नहीं बोली, तो पिता ने उसकी सहेलियों से बात की। वहीं से सामने आया कि इंस्टाग्राम पर किसी ने छात्रा की फर्जी प्रोफाइल बनाई, जिसमें स्कूल यूनिफॉर्म वाली फोटो शेयर कर अश्लील टिप्पणियां की गई थीं।
जांच में तीन नामों का खुलासा
पुलिस जांच में सामने आया कि इस हरकत के पीछे श्याम जी शुक्ला नाम के युवक और दो लड़कियों का हाथ है। ये तीनों छात्रा को धमका रहे थे कि अगर उसने किसी से कुछ कहा तो उसका वीडियो वायरल कर चरित्र खराब कर देंगे।
पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
थानाध्यक्ष संदीप मिश्र ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट और धमकी देने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि आरोपी युवक किस जगह का रहने वाला है।