इटावा के चौबिया थाना क्षेत्र के ऊनवा संतोषपुर गांव में रहने वाले एक 23 साल के युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. अमित कुमार का शव अपने घर के दूसरी मंजिल के पंखे कुंडे से लटका हुआ मिला है. घटना के बाद मौके पर पुलिस ने कमरे से पांच पेज का एक सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसमें उसने मौत के लिए अपनी पत्नी और ससुरालवालों को जिम्मेदार ठहराया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
परिजनों के अनुसार, अमित की शादी डेढ़ साल पहले रिंकी नाम की युवती से हुई थी और दोनों का चार माह का बेटा भी है. हालांकि, शादी के बाद से ही पति-पत्नी के संबंध तनावपूर्ण हो गए थे और अक्सर दोनों के बीच विवाद होते रहते थे. कुछ दिन पहले अमित की पत्नी मायके चली गई थी. घटना के समय उसके पिता निमंत्रण में गए हुए थे और मां घर के बाहर काम कर रही थीं. जब काफी देर तक अमित कमरे से बाहर नहीं आया तो उसकी मां ऊपर गईं.
पत्नी और ससुरालवालों को ठहराया जिम्मेदार
मां ने जब कमरे में झांका तो बेटे पंखे के कुंडे से लटका हुआ था. यह सब देखकर मां चीख पड़ी. शोर सुनकर गांव के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. गुरुवार को अमित के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है और फिर उसके बाद में अंतिम संस्कार कर दिया गया है. पुलिस को मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें उसने लिखा है कि मेरी मौत की जिम्मेदार मेरी पत्नी, सास, साली और साला हैं.पुलिस को मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें उसने लिखा है कि मेरी मौत की जिम्मेदार मेरी पत्नी, सास, साली और साला हैं. सारे सबूत मेरे फोन में हैं, पासवर्ड 7896 है. मम्मी-पापा रोना मत, मेरी आत्मा को शांति नहीं मिलेगी. चौबिया थानाध्यक्ष विपिन कुमार मलिक ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का कारण पति-पत्नी के बीच विवाद प्रतीत हो रहा है. सुसाइड नोट की गहराई से जांच की जा रही है और मोबाइल फोन को भी फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई जारी है. इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि युवक की आत्महत्या के बाद पुलिस को 4 पेज का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें आत्महत्या के लिए कई लोगों को जिम्मेदार ठहराया गया है. सुसाइड नोट की फोरेंसिक जांच कराई जा रही है और मोबाइल फोन में भी कुछ सबूत होने की बात कही गई है, इसलिए उसे भी जांच के दायरे में रखा गया है. फिलहाल पीड़ित परिवार की ओर से कोई प्रार्थना पत्र नहीं दिया गया है. पुलिस पीड़ित पक्ष के प्रार्थना पत्र का इंतजार कर रही है और उसके आने के बाद ही आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी. पुलिस सुसाइड नोट और मोबाइल फोन के जरिए सामने आई बातों की गहन जांच कर रही है.