कार रोक रहे युवक को भी मारी टक्कर, टूटा पैर
मोहम्मदाबाद, समृद्धि न्यूज। अखबार लेने जा रहे रिटायर्ड अध्यापक को कार सवार ने टक्कर मार दी। जिसे उपचार के लिए बाहर ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने कार चालक व कार को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार कस्बा मोहम्मदाबाद के इंदिरा नगर निवासी 65 वर्षीय रिटायर्ड अध्यापक परमेश्वर दयाल शाक्य उर्फ बजरंगी मास्टर को लापरवाही व तेजी से कार चालक ने टक्कर मार दी। उपचार के लिए जाते समय बजरंगी मास्टर की मृत्यु हो गई। वहीं एक्सीडेंट कर भाग रही कार को रोकने वाले व्यक्ति को भी कार चालक ने टक्कर मार दी। जिससे उसका पैर टूट गया। इंदिरा नगर निवासी परमेश्वर दयाल शाक्य उर्फ बजरंगी मास्टर अपने सकवाई स्थित मकान पर ठहरे हुए थे सुबह लगभग 7:30 बजे वहीं दुकान से अखबार लेने जा रहे थे, तभी तेजी व लापरवाही से कार सवार ने टक्कर मार दी। मौके पर मौजूद परिवारीजन अपने निजी वाहन से प्राइवेट हॉस्पिटल दिखाने ले गए। उपचार में जब परमेश्वर दयाल शाक्य को आराम नहीं मिला, तो उनके परिजन उन्हें लखनऊ इलाज के लिए लेकर जा रहे थे। लगभग शाम 3:30 बजे रास्ते में परमेश्वर दयाल ने दम तोड़ दिया। राहगीरों ने एक्सीडेंट की हुई गाड़ी को रोकने के लिए मुरास कन्हैया पर अजय पाल सिंह के पुत्र अनिल सिंह को गाड़ी रोकने के लिए कहा। जब अनिल सिंह गाड़ी रोकने के लिए हाथ दिया, तो कार सवार ने अनिल को तेजी व लापरवाही के साथ टक्कर मार दी। जिससे अनिल का पैर टूट गया। अनिल को परिजन इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल ले गए। मृतक परमेश्वर दयाल के चार पुत्रियां हैं, जिनका विवाह हो गया तथा दो पुत्र सुमित 30 वर्ष अमित 25 वर्ष का भी विवाह हो चुका है। मृतक के पुत्र व पुत्री के साथ पत्नी सुमन देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला पुलिस बल के साथ मृतक के घर पहुंचे तथा उप निरीक्षक सुरेश सिंह चाहर ने मृतक का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया।
बेकाबू कार ने रिटायर्ड अध्यापक को मारी टक्कर, मौत
