थानाध्यक्ष अमित गंगवार बोले लूट की घटना झूठी, बोले मारपीट हुई
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पल्ला गल्ला मंडी निवासी 36 वर्षीय बृजेश कुमार पुत्र अशोक कुमार अपना खुद का ई-रिक्शा चलाता है, तभी मोहल्ला जटवारा निवासी युवक आंसू ने ई-रिक्शा मालिक ब्रजेश कुमार से कहाँ कि हमको हथियापुर तक छोड़ दो। ब्रजेश कुमार आंसू को ई-रिक्शा से हथियापुर तक छोडऩे के लिए जा रहा था, तभी जसमई के पास आंसू के ई-रिक्शा की बैटरी डाउन हो गई, तो वह वापस आने लगा, तभी आंसू ने ई-रिक्शा मालिक बृजेश कुमार के जेब में रखे रुपए 500 से 600 रुपये लूट लिए और तीन से चार अन्य लडक़े आए उसने ई-रिक्शा मालिक बृजेश कुमार को प्लास्टिक की रस्सी से बांध दिया और ई-रिक्शा लेकर फरार हो गए, तभी बृजेश कुमार रस्सी को बड़ी मुश्किल से काटकर घायल अवस्था में थाना मऊदरवाजा पहुंचा। पुलिस ने घायल बृजेश कुमार को लिंजीगंज अस्पताल में भर्ती कराया। तहरीर के आधार पर मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है। वहां से डॉक्टर ने गंभीर हालत को देखते हुए लोहिया के लिए रेफर कर दिया। लोहिया में ड्यूटी पर ताना डॉक्टर अभिषेक चतुर्वेदी ने बताया गला कटा हुआ और हाथ कटा हुआ। ऐसी हालत में युवक बृजेश कुमार को लाया गया है। हालत गंभीर है। उपचार के बाद उसको भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है। मामले की सूचना पर हथियापुर चौकी इंचार्ज तरुण सिंह भदौरिया लोहिया अस्पताल में पहुंचे और घायल बृजेश कुमार से घटना के बारे में पूछताछ की। मामले पर थानाध्यक्ष अमित गंगवार ने बताया कि बृजेश और इसका साथी आंसू दोनों साथ-साथ में शराब पी रहे थे। शराब पीने को लेकर दोनों में विवाद हुआ। इस दौरान दोनों में मारपीट होने लगी। लूट की घटना झूठी है। घायल बृजेश का इलाज के बाद मेडिकल परीक्षण कराया गया है।
ई-रिक्शा मालिक से हुई लूट, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी
