सीडीओ ने लोहिया का किया औचक निरीक्षण, दलालो में मची भगदड़

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिला अस्पताल लोहिया का सीडीओ अरविंद कुमार मिश्र ने औचक निरीक्षण किया। एक बाहरी व्यक्ति को ड्रेसिंग रूम में पकड़ लिया और एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। एसएनसीयू वार्ड में तीमारदार से 140 रुपये भी लिए गए। सीडीओ ने महिला सीएमएस से इसका जबाब मांगा है।
थाना कादरीगेट क्षेत्र के आवास विकास स्थित डॉक्टर राममनोहर लोहिया जिला अस्पताल में सीडीओ अरविंद कुमार मिश्र के अचानक पहुंचने पर अस्पताल के कर्मचारियों में हडक़ंप मच गया। सीडीओ ने डॉक्टरों के कक्षों में जाकर उनकी ड्यूटी चेक की। ड्रेसिंग रूम में एक बाहरी युवक मिला उसको को हडक़ाया और स्वयं सीडीओ ने बाहरी व्यक्ति की फोटो खींच ली। निरीक्षण के दौरान सीडीओ को हेल्थ एटीएम मशीन पर तैनात एलटी गायब मिले है। प्रशिक्षु छात्रों के हवाले हेल्थ एटीएम मशीन मिली। जिसके बाद सीडीओ अरविंद कुमार मिश्र ने महिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड का निरीक्षण किया। जहां तीमारदार अनस निवासी अमेठी कोहना ने जांच के नाम पर 140 रुपए लेने का आरोप लगाया है। सीडीओ ने महिला अस्पताल के सीएमएस डॉ कैलाश दुल्हानी को जमकर फटकार लगाई है। सीडीओ ने कहा कि जब अस्पताल में सभी जांचें नि:शुल्क होती हैं। तो बाहर से सैंपल लेने निजी लैब कर्मी कैसे आया हुआ था। इसका जबाब महिला सीएमएस डॉ0 कैलाश दुल्हानी से मांगा है। जिस पर महिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर कैलाश दुल्हानी व डॉक्टर खुशबू भी कोई जवाब नहीं दे सकी। इसके बाद सीडीओ से माफी मांगते महिला सीएमएस नजर आए है। सीडीओ ने बताया कि दो चिकित्सक, एक बॉर्डबाय, एक एलटी अनुपस्थित मिला है। एक बाहरी युवक भी पकड़ा गया है। उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *