नेशनल हाईवे हुआ लींक, मचा हडक़ंप, मौके पर पहुंचे एडीएम

अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। गंगा नदी में लगातार बैराजों से छोड़े जा रहे पानी के कारण गंगा का जलस्तर बढऩे लगा है। नेशनल हाईवे के किनारे पानी पहुंचते ही दरारें आ गईं। जिसके कारण पानी इधर से उधर निकलने लगा। जिसको देखकर ग्रामीणों में अपरातफरी मच गई। ग्रामीणों की सूचना पर अपर जिला अधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति, नायब तहसीलदार अभिषेक सिंह मौके पर पहुंचे। प्रशासन व ग्रामीणों ने मिलकर नेशनल हाईवे को कटने से बचाने के लिए कई घंटे जद्दोजहद करते रहे। देर रात्रि लगभग 11.00 बजे से नेशनल हाईवे को बचाने का कार्य शुरू किया गया। कार्य सुबह लगभग 4.00 बजे के तकरीबन तक चला। ग्रामीणों द्वारा फावड़े से मिट्टी तथा जेसीबी के द्वारा कड़ी मेहनत के बाद नेशनल हाईवे को बचाया गया। तब जाकर प्रशासन व ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। मौके पर मौजूद सोनू चौहान ने बताया कि नेशनल हाईवे कटने से काफी समस्याएं उत्पन्न हो जातीं। सावन माह में कांवडिय़ों को भी समस्या व अन्य राहगीर परेशान हो जाते। वही बताया की हाईवे में जो केबिल विद्युतीकरण के लिए पड़ी हुई थी जिसके कारण पानी लींक हुआ है बीते वर्ष भी बाढ़ के पानी में हाईवे लींक हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *