भाजपा के पूर्व विधायक चैंपियन और उनके समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस उन्हे देहरादून से रुड़की लेकर पहुंची है। निर्दलीय विधायक उमेश कुमार और उनके समर्थक भी हिरासत में लिए गए हैं। एसएसपी और भारी पुलिस बल रुड़की में डाले हुए हैं। सिविल लाइंस कोतवाली के आसपास पुलिस का कड़ा पहरा है।
उत्तराखंड में रुड़की से बीजेपी नेता व पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की गिरफ्तारी के बाद निर्दलीय विधायक उमेश कुमार को भी पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. विधायक उमेश कुमार को सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने अरेस्ट किया है. इससे पहले पूर्व विधायक चैंपियन को देहरादून में अरेस्ट किया गया. यह कार्रवाई पूर्व विधायक द्वारा मौजूदा विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर तोड़फोड़ और फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद हुई है. हरिद्वार एसएसपी परमेन्द्र सिंह डोभाल के मुताबिक वारदात की सूचना मिलते ही वह खुद मौके पर पहुंचे थे. उन्होंने सिविल लाइन थाने में विधायक उमेश कुमार से पूछताछ की है. उन्होंने बताया कि इस मामले में पूर्व विधायक और बीजेपी नेता कुंवर प्रणव सिंह से भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस के मुताबिक इन दोनों नेताओं के समर्थकों को भी हिरासत में लिया गया है. एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल के मुताबिक किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा.
एसएसपी ने दी कड़ी चेतावनी
उन्होंने बताया कि दोनों नेताओं की तहरीर पर एक दूसरे के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और इसी क्रम में दोनों को अरेस्ट किया गया है. इसी के साथ एसएसपी डोभाल ने दोहराया कि किसी को भी गुंडई नहीं करने दी जाएगी. बताया कि मौजूदा और पूर्व विधायक के खिलाफ केस दर्ज हो चुके हैं और अब उनकी सुरक्षा के लिए दिए गए गनर वापस लेने की भी प्रक्रिया शुरू की जा रही है.
दोनों ओर से दी गई तहरीर
विधायक उमेश कुमार के प्रतिनिधि की तरफ से पूर्व विधायक चैंपियन के खिलाफ तहरीर गई है सिविल लाइंस कोतवाली में। उधर से पूर्व विधायक चैंपियन के समर्थक की तरफ से भी तहरीर दी गई है। दोनों की तारीफ पर मुकदमा दर्ज हो चुका है। बता दें कि पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और उमेश कुमार के बीच शनिवार को अपशब्द कहने को लेकर विवाद हो गया था। इस मामले में देर रात उमेश कुमार अपने समर्थकों के साथ चैंपियन के कैंप कार्यालय और लंढौरा महल के बाहर पहुंचे थे और जमकर हंगामा हो गया था। उमेश कुमार ने चैंपियन को सोशल मीडिया के जरिए सामने आने के लिए ललकारा था। माना जा रहा था कि दोनों के बीच विवाद बड़ा रूप लेगा।