फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज़। मेला श्री रामनगरिया का आज प्रशासनिक अधिकारीयों द्वारा गंगा आरती पूजन के साथ शुभारम्भ होगा। वहीं मेले में साधु संतो की तीनों समिति ने मेला पूजन का बहिष्कार किया। मेला साधु संत समितियों के अध्ययक्ष ने आरोप लगाया की आरोप लगाया की आज जो पूजन होने जा रहा है पूजन कार्ड में केवल अधिकारियों के नाम हैं उनके ही फोटो दिए हैं हम लोगों के नाम ना ही फोटो दिए गए हैँ। जिसके विरोध में साधु-संतो ने यह निर्णय लिया है। संत समिति अध्यक्ष,महाराज सत्य गिरी श्री पंचनाम जूना अखाड़ा मेला रामनगरिया ने बताया की इस सबंध में एसडीएम रजनी कांत सदर ,CO City ऐश्वर्या उपाध्याय को अवगत कराया गया है।
मेला गंगा आरती का साधु संतों ने किया बहिष्कार
