संदिग्ध परिस्थितिओं में युवक की बीएचयू में उपचार क़े दौरान हुई मौत

हलिया (मिर्ज़ापुर): स्थानीय थाना क्षेत्र के हलिया कस्बा निवासी युवक की पांच दिनों से दिमागी हालत ठीक नहीं चल रही थी की रविवार की देर शाम संदिग्ध परिस्थितिओं में युवक हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर गए जंहा पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखकर मण्डलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया था मिर्जापुर के चिकित्सक ने मण्डलीय चिकित्सालय से बीएचयू वाराणसी के लिए रेफर कर दिया जंहा पर उपचार के दौरान युवक की मौत हो गयी है। मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया है!हलिया थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी विनोद तिवारी का 30 वर्षीय पुत्र अखिलेश तिवारी की बीते पांच दिनों से दिमागी हालत ठीक नहीं चल रही थी की रविवार की देर शाम ससुराल सिकटा गांव जा रहा था की महुगढ़ गांव में संदिग्ध परिस्थितिओं में अचेत होकर गिरा हुआ पड़ा हुआ था ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजेंद्र पांडेय ने एंबुलेंस तथा पुलिस व परिजनों को सूचना दिया मौके पर पहुँचे परिजनों ने उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर आये जंहा पर चिकित्सक विवेक खरे ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया युवक के परिजन उपचार के लिए मिर्ज़ापुर से वाराणसी बीएचयू लेकर गये जंहा पर उपचार के दौरान देर रात्रि में मौत हो गयी है। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया है। मृत युवक तीन भाइयों में बड़ा था शव का पीएम वाराणसी में किया गया।परिजन सोमवार को घर से वाराणसी पहुच गये है। पिता विनोद तिवारी का कहना है कि संदिग्ध परिस्थितिओं में बेटे की उपचार क़े दौरान बीएचयू में मौत हो गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *