फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ नर्सिंग सरैया में 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। मां सरस्वती व भारत माता की पूजा-अर्चन एवं दीप प्रज्वलित कर ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया। अतिथियों ने मां सरस्वती, भारत माता, डॉ0 भीमराव अंबेडकर एवं महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। सभी छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की। डायरेक्टर डॉ0 सचिन दुबे ने सभी छात्र-छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि इस दिन भारत का संविधान लागू हुआ था, जिसका नेतृत्व डॉ0 भीमराव अंबेडकर ने किया था। तब से हम गणतंत्र दिवस एक राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाते आ रहे हैं। प्रबंधक अनुराग दुबे ने कहा कि डा0 भीमराव अंबेडकर द्वारा रचित भारतीय संविधान दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान है। प्रबंधक ने सभी शहीदों को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। अध्यक्षता करते हुए विनोद कुमार अग्निहोत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों, पदाधिकारियों, स्टाफ एवं समस्त छात्रों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर अध्यक्ष विनोद कुमार अग्निहोत्री, उपाध्यक्ष शिवस्वरूप पाठक, प्रबंधक अनुराग दुबे, डायरेक्टर डा0 सचिन दुबे, पदाधिकारी अभिषेक मिश्रा, प्राचार्य आदि उपस्थित रहे।
स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ नर्सिंग में गणतंत्र दिवस पर शहीदों को किया गया नमन
