फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। आर्मी पब्लिक स्कूल फतेहगढ़ में 76वां गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया मनाया गया। सिखलाई रेजीमेंट सेण्टर के एडम बटालियन के कर्नल विशाल चौधरी ने ध्वज फहराया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कर्नल विशाल चौधरी ने विद्यालय के विद्यार्थियों को सैन्य सेवा के लिए प्रोत्साहित करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि हमें पूर्ण मनोयोग से कठिन परिश्रम करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निरन्तर प्रयासरत रहना चाहिए। माता-पिता और शिक्षक मात्र आपके लिए सहयोगी हो सकते हैं। लक्ष्य की प्राप्ति के लिए आपको स्वयं ही परिश्रम करना है। देश की सेवा जीवन की सच्ची सेवा है। विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव ने मुख्य अतिथि कर्नल विशाल चौधरी का आभार व्यक्त किया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पुलिस लाइन जाकर भी गणतंत्र दिवस पर अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मेजर फिलिप सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
आर्मी पब्लिक स्कूल में बड़े धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
