भारतीय विद्यालय इंटर कालेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारतीय विद्यालय इंटर कालेज में 76वें गणतंत्र दिवस पर प्रबंधक राजेन्द्र नारायन की अध्यक्षता में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रबंधक ने ध्वजारोहण के साथ किया। बच्चों ने गीत, भाषण, कविता आदि के माध्यम से भारत के संविधान को याद किया। मृत्युंजय शर्मा ने विद्यालय के संस्थापक प्रधानाचार्य के विचारों को प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि संविधान की रक्षा करना हम सबका कर्तव्य है। उन्होंने बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल का भी जीवन में महत्व होता है। प्रबंधक ने कहा कि स्वतंत्रता, समानता व बंधुत्व के सिद्धांतों पर खड़ा हमारा संविधान प्रत्येक नागरिक को उनकी ऊर्जा के अनुसार स्वयं को प्रकाशित करने का समान अवसर प्रदान करता है। प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष डा0 आदर्श मिश्रा ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर शर्मा गुट के जिला उपाध्यक्ष प्रवक्ता बृजेश कुमार, प्रवक्ता डा0 प्रशांत सिंह, प्रवक्ता रुपाली दीक्षित, अरुणा देवी, चन्द्रेश, मो0 हनीफ, राजेन्द्र प्रसाद दुबे, रामकुमार आदि ने अपने विचार प्रस्तुत किये। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित किया गया। वहीं कक्षा १० व १२ में वर्ष २०२४ में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी कु0 श्रेया यादव, आदर्श कुमार को शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। संचालन प्रवक्ता अकाश कुमार मिश्रा ने किया। इस दौरान अतुल कुमार, जितेन्द्र कुमार, शोभित मिश्रा, मनीष शर्मा, अशोक गोयल, शुभम दुबे, कुलदीप यादव, राजीव कुमार, नागेन्द्र, हरेन्द्र सिंह, श्याम लाल, रावेन्द्र सिंह, पंकज राठौर आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *