संकिसा, समृद्धि न्यूज। मेरापुर स्थित श्री राम स्वरूप शहीद इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य त्रिलोकी नाथ विश्वकर्मा ने मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव श्योगनपुर निवासी सौरभ पुत्र कश्मीर सिंह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।
तहरीर के अनुसार 1 मार्च को श्रीराम स्वरूप शहीद इण्टर कालेज में हाईस्कूल गणित विषय की प्रथम पाली 8:30 बजे से 11:45 बजे तक आयोजित हो रही बोर्ड परीक्षा के दौरान समय लगभग 10:00 बजे कक्ष संख्या 5 में उपजिलाधिकारी व्दारा परीक्षार्थी राघव पुत्र राजवीर को चेक किया गया। उनके स्थान पर उक्त आरोपित सौरभ पुत्र कश्मीर सिंह साल्वर के रूप में पकड़ा गया। उक्त प्रकरण में आरोपित सौरभ को थाने ले जाया गया। पुलिस ने प्रधानाचार्य की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मुकदमे की जांच कायमगंज संजय वर्मा के सुपुर्द कर दी है।