( अशोक सिंह, संवाददाता )
मड़िहान (मिर्जापुर)। सक्तेशगढ़ स्थित परमहंस आश्रम से दर्शन कर वाराणसी घर वापस जाते समय अनियंत्रित हाईवा की चपेट में आने से मौके पर स्कूटी सवार पिता पुत्री दोनों की हुई दर्दनाक मौत हो गई। जिससे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। मामला चुनार थाना क्षेत्र के चैकी शक्तेशगढ़ अंतर्गत राजगढ़ चुनार संपर्क मार्ग पर ग्रामसभा कुबा खुर्द के तरंगा पहाड़ी पानी के टंकी के पास का है। मंगलवार की सुबह वाराणसी जनपद के पतेरंवा सारनाथ निवासी 40 वर्ष जवाहिर अपनी 12 वर्ष पुत्री जया को स्कूटी से लेकर चुनार थाना क्षेत्र के शक्तेशगढ स्थित परमहंस आश्रम पर दर्शन हेतु आए हुए थे। वापसी के दौरान लगभग ढाई बजे के करीब जैसे ही तरंगा पहाड़ी पर पहुंचे ही थे की सामने से आरही अनियंत्रित हाईवा ने जोरदार टक्कर मार दिया। घटना स्थल पर ही पुत्री जया की मौत हो गई। तो वही पिता जवाहिर की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस विधिक कार्यवाही में जुट गई है। चैकी प्रभारी शक्तेशगढ़ विनोद कुमार सिंह ने बताया की मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। वही आरोपी हाइवा की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।