हलिया (मिर्ज़ापुर): स्थानीय थाना क्षेत्र क़े हलिया लालगंज मार्ग गढ़वा गांव में सड़क किनारे स्थित विद्युत पोल से बाइक सवार अनियंत्रित होकर टकराकर बाइक सवार दो युवक व किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर मौके पर पहुंची एम्बुलेंस सेवा वाहन 102 क़े कर्मियों ने घायलों को उपचार क़े लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर आये जंहा पर प्रभारी चिकित्साधिकारी ने बाइक चालक की हालत गंभीर देखकर मण्डलीय चिकित्सालय क़े रेफर कर दिया है!हलिया थाना क्षेत्र क़े बरी गांव निवासी 21 वर्षीय नागेंद्र अपने साथी गांव निवासी 22 वर्षीय आशीष कोल व 13 वर्षीय रामलखन बरी से लालगंज की तरफ जा रहे थे की जैसे ही हलिया लालगंज मार्ग गढ़वा गांव में सड़क किनारे स्थित विद्युत पोल से बाइक सवार युवक टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी सूचना एम्बुलेंस सेवा वाहन 102 पर दिया मौके पर पहुंचे एम्बुलेंस सेवा वाहन क़े ईएमटी कन्हैया पाल व पायलट दिलीप यादव ने घायलों को उपचार क़े लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर आये जंहा पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर अवधेश कुमार ने बाइक चालक नागेंद्र की हालत गंभीर देखकर मण्डलीय चिकित्सालय क़े लिए रेफर कर दिया है घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है
( अशोक सिंह, संवाददाता )