हलिया (मिर्ज़ापुर): स्थानीय थाना क्षेत्र क़े भटवारी गांव मोड़ पर मंगलवार की दोपहर बाइक सवार अनियंत्रित होकर बाइक सवार गिरकर गंभीर रुप से बाइक सवार दो युवक घायल हो गए मौके पर पहुँचे ग्रामीणों ने घायलों को उपचार क़े लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है उपचार चल रहा है!हलिया थाना क्षेत्र नदना गांव निवासी 27 वर्षीय रामललित लालगंज थाना क्षेत्र क़े दुबार कोलकम गांव निवासी 24 वर्षीय ओमप्रकाश क़े साथ बाइक से नदना जा रहा थे की जैसे ही भटवारी पुल से आगे मोड़ पर पहुंचे की बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायलों को उपचार क़े लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर आये जंहा पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर अवधेश कुमार ने घायलों का उपचार किया है हालत सामान्य बनी हुई है
( अशोक सिंह, संवाददाता )