युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा किया जा रहा है आयोजन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वाधान में स्व0 ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम में उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अन्तर्गत जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव ने गुब्बारे छोडक़र किया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। जिला युवा कल्याण अधिकारी संतोष कुमार एवं जिला क्रीड़ाधिकारी कर्मवीर सिंह द्वारा मुख्य अतिथि को बुके व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। जनपद स्तरीय खेल लीग दो दिवसीय प्रतियोगिता के पहले दिन मंगलवार को एथलेटिक्स कबड्डी, बॉलीबॉल एवं फुटबाल विधाओं का आयोजन जूनियर वर्ग, सीनियर वर्ग, सब जूनियर वर्ग में किया गया। जिसमें सभी विकास खण्ड स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर विभागीय अधिकारी जीतू, पुष्पेन्द्र, अनुराग, शुभम व खेल संघ सचिव कुलदीप यादव (कबड्डी), योगेश शुक्ला (एथलेटिक्स), (एथलेटिक्स), एमसी शर्मा (बॉलीवाल) व कायमगंज ब्लाक व्यायाम शिक्षक/जिला व्यायाम शिक्षक संजीव कटियार, अरुण कुमार आदि लोग मौजूद रहे। सब जूनियर पुरुष वर्ग 100 मीटर में प्रथम स्थान वर्धन दीक्षित, द्वितीय नवनीत सिंह व प्रशांत तृतीय रहे। 800 मीटर में प्रथम शान्तनु, द्वितीय आशीष पाल, तृतीय विशाल यादव रहे। लॉग जम्प में प्रथम नवनीत, द्वितीय अंकित, तृतीय प्रशांत रहे। जूनियर वर्ग महिला एथलेटिक्स 100 मीटर में प्रथम प्रकृति वर्मा, द्वितीय निक्की, तृतीय लवी रही। 200 मीटर में प्रथम रामादेवी, द्वितीय अंजना, तृतीय मीनू रही। 400 मीटर में प्रथम आकांक्षा, द्वितीय रितिका रही। 800 मीटर में प्रथम कामिनी, द्वितीय आइशा, तृतीय कल्पना रही। लॉग जम्प में प्रथम रागिनी, द्वितीय चाहत, तृतीय मीनू रही। कबड्डी में सलेमपुर विजेता व उपविजेता बढ़पुर रहा। जूनियर वर्ग पुरुष एथलेटिक्स 100 मीटर में प्रथम सौरव, द्वितीय दिव्यांशु, तृतीय बादल रहा। 200 मीटर में प्रथम दीपक सिंह, द्वितीय दिव्यांशु, तृतीय अनिकेत रहा। 400 मीटर में प्रथम दीपक सिंह, द्वितीय राहुल, तृतीय नितिन कुमार रहा। 1500 मीटर में प्रथम सुरजीत, द्वितीय वीनेश, तृतीय सुमित कुमार रहा। वहीं लॉग जम्प में प्रथम सौरव, द्वितीय मिलन सिंह, तृतीय आदित्य सिंह रहे, आदि प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।