हिमाचल प्रदेश के मंडी में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप की तीव्रता 3.4 मापी गई है और गहराई 5 किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है. भूकंप की वजह से अभी तक किसी भी प्रकार के जान माल के नुकसान की जानकारी नहीं है.
तिब्बत के बाद हिमाचल प्रदेश में भूकंप के झटके लगे। देश में एक दिन में दूसरी बार धरती हिली। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.4 मापी गई है। लोगों ने मंगलवार की शाम 5.14 बजे भूकंप के झटके महसूस किए। भूकंप का केंद्र जमीन के अंदर 5 किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है। हालांकि, अभी तक भूकंप से किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं आई है। आज सुबह की शुरुआत भूकंप से हुई थी। सुबह करीब 6.35 से लेकर 6.40 बजे के बीच दिल्ली, बिहार, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेपाल सीमा के पास तिब्बत भूकंप का केंद्र था, जिसकी तीव्रता 7.1 थी। शाम होते होते हिमाचल प्रदेश में भूकंप आया। मंडी में जमीन की 5 किमी गहराई में इसका केंद्र था।