कायमगंज, समृद्धि न्यूज। स्वामित्व योजनान्तर्गत सम्पत्ति कार्ड वितरण कार्यक्रम तहसील सभागार में सम्पन्न हुआ। प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के ऑन लाइन आयोजित कार्यक्रम के लाइव प्रसारण को तहसील सभागार में देखा एव सुना गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष, उपजिलाधिकारी रवीन्द्र सिंह ने लाभार्थियो को घरौनी संपत्ति कार्ड का वितरण किया। उपजिलाधिकारी रवीन्द्र सिंह ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार समाज के अंतिम पायदान पर खड़ व्यक्ति को विकास कि मुख्य धारा से जोडऩे का कार्य कर रही है, इसी क्रम में किसानों, महिलाओं, युवाओं, गरीबों के हित में अनेक योजनाए लागू की गई है। लाभार्थियों व ग्रामीणों को स्वच्छता एवं नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गयी। स्वामित्व कार्ड पाकर ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे। उपजिला अधिकारी रविंद्र सिंह ने बताया की जो लोग कई सालों से नवीन परती एवं ग्राम समाज की जमीन पर रह रहे हैं उनके लिए यह स्वामित्व कार्ड योजना चलाई गई, घरौनी कार्ड मिलने के बाद बैंको से लोन प्राप्त करने में आसानी होगी। जिससे वह अपना स्वरोजगार व्यवसाय एवं आवश्यक कार्य कर सकेंगे। अक्सर लोग जानकारी के अभाव में एक ही जमीन का भू-माफिया कई लोगों को रजिस्ट्री कर देते थे, अब स्वामित्व योजना के अन्तर्गत तैयार किए गए भूलेख का डिजिट्राइजेशन हो जाने से इस प्रकार के विवादों में कमी आएगी। इस मौके पर तहसीलदार विक्रम सिंह, नायव तहसीलदार मनीष वर्मा आदि मौजूद रहे।