समृद्धि न्यूज। उत्तराखंड के बडक़ोट-यमुनोत्री मार्ग पर बलिगढ़ में बादल फटने से निर्माणाधीन होटल साइट को भारी नुकसान पहुंचा है। निर्माणाधीन होटल साइट पर काम कर रहे 8-9 मजदूर लापता हैं। पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ मौके पर रवाना हो गई है।
उत्तराखंड में देर रात से तेज बारिश हो रही है। उत्तरकाशी में यमुनोत्री हाईवे पर पालीगाड़ ओजरी डाबरकोट के बीच सिलाई बैंड के पास बादल फटने से तबाही मच गई। इस दौरान यहां होटल निर्माण स्थल तबाह हो गया है, जिससे कई मजदूर लापता हो गए। लापता मजदूरों की तलाश में प्रशासन की टीम और एसडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
यमुनोत्री हाईवे कई जगह बंद
बादल फटने के बाद से यमुनोत्री हाईवे सिलाई बैंड समेत कई जगहों पर बंद है। एनएच की टीम रास्ता खोलने के प्रयास में जुटी है। वहीं, ओजरी के पास भी सडक़ पूरी तरह से खत्म हो गई है। खेतों में मलबा भर गया है। स्यानाचट्टी में भी कुपड़ा कुंशाला त्रिखिली मोटर पुल खतरे में आ गया है। यमुना नदी का भी जलस्तर बढ़ा हुआ है।
शिमला में भारी बारिश, जारी किया गया ऑरेंज अलर्ट
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
VIDEO | Himachal Pradesh: Heavy rainfall lashes parts of Shimla; orange alert issued in the state.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/sGkq9QCwh7
— Press Trust of India (@PTI_News) June 29, 2025