पीडि़त ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर लगायी गुहार
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। केंद्र व राज्य सरकार छत विहीन लोगों को जहां छत मुहैया कराकर उनके जख्मों पर मरहम लगाने का काम कर रही है, वहीं सचिव पर पात्र लोगों को छत मुहैया कराने के नाम पर रिश्वत की मांग कर रही है। जिस पर पीडि़त दो दर्जन से अधिक महिला व पुरुषों ने जिलाधिकारी से को ज्ञापन सौंपकर भ्रष्ट सचिव के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार सोमवार को ग्राम पंचायत नूरपुर गढिय़ा के लोगों ने जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी को प्रधान के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया है कि वह जैसे तैसे अपनी गुजर बसर कर रहे हैं। बरसात के दिनों में छत न होने से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्राम पंचायत सचिव श्वेता सर्वे भी कर चुकी हैं। उसके बावजूद भी वह आवास (कालोनी) फीड नहीं कर रही हैं और प्रति आवास फीड कराने के नाम पर ५ हजार रुपये की रिश्वत मांग रही हैं। अभी तक सचिव द्वारा करीब चार आवास ही फीड किये गये हैं। जो पैसा नहीं दे रहा है, उसका आवास नहीं फीड किया जा रहा है। जबकि आवास योजना की फीडिंग की अंतिम तिथि ३१.०३.२०२५ है। यदि समय निकल गया, तो ग्रामीणों को आवास का लाभ नहीं मिल पायेगा। ऐसी स्थिति में उपरोक्त मामले की जांच कराकर दोषी सचिव के खिलाफ कार्यवाही करने की कृपा करें। इस मौके पर रजनी, पूजा, सुधा देवी, रुबी देवी, सुखरानी, शशी आदि दर्जनों महिलायें मौजूद रहीं।
छत मुहैया कराने के लिए सचिव मांग रहा ग्रामीणों ले रिश्वत
