Headlines

तिहाड़ जेल से पैरोल पर बाहर आया सीरियल किलर सोहराब फरार

समृद्धि न्यूज़। तिहाड़ जेल से पैरोल पर तीन दिनों के लिए बाहर आया सीरियल किलर सोहराब फरार हो गया है. पैरोल खत्म होने के बाद वह जेल नहीं पहुंचा. बताया जाता है कि लखनऊ में पत्नी से मुलाकात के बाद उसे जेल पहुंचना था. फिलहाल जेल प्रशासन ने लखनऊ पुलिस से संपर्क करके सोहराब की तलाश शुरू कर दी है. उसकी तलाश में यूपी एसटीएफ को लगाया गया है. साल 2005 में रमजान की चांद रात पर सलीम, सोहराब और रुस्तम के सबसे छोटे भाई शहजादे की लखनऊ के हुसैनगंज इलाके में हत्या कर दी गई थी. भाई की हत्या का बदला लेने के लिए 1 साल बाद ईद वाले दिन तीनों भाइयों सलीम, सोहराब और रुस्तम ने भाई शहजादे की हत्या के आरोपियों को हुसैनगंज, डालीगंज और मड़ियांव में जाकर मौत के घाट उतार दिया था.

वहीं समाजवादी पार्टी की सरकार में अमीनाबाद में दिनदहाड़े बीजेपी पार्षद पप्पू पांडे की शूटर सुनील शर्मा से हत्या करवा दी थी. इसके अलावा पूर्व पत्नी से अवैध रिश्तों के चलते संभल के पूर्व सांसद शफीक उर रहमान वर्क के नाती फैज की लखनऊ के सआदतगंज में जेल के अंदर से हत्या करवा दी थी।

लखनऊ में बसपा सरकार के दौरान स्वास्थ्य कर्मचारी और समाजसेवी सैफी की दिनदहाड़े हत्या कर दी थी। पप्पू पांडेय की हत्या के पीछे सिर्फ लखनऊ में कम होते खौफ को कायम करने और रंगदारी बढ़ाने की मंशा थी।

एसएसपी को दी थी धमकी

मामला साल 2005 का है। सोहराब के छोटे भाई शहजादे की लखनऊ के हुसैनगंज में हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद से ही सोहराब के साथ उसके दो भाइयों के सिर पर खून सवार था। रमजान में हुई भाई की हत्या का बदला तीनों ने एक साल बाद लिया। भाई की हत्या के एक साल बाद ईद वाले दिन तीनों भाइयों, सोहराब, सलीम और रुस्तम ने अपने भाई के हत्यारों की हत्या कर दी थी। हत्या करने से पहले सोहराब ने लखनऊ के तत्कालीन एसएसपी को फोन करके कहा था कि अपने भाई की मौत का बदला लेने जा रहा हूं, रोक सको तो रोक लो। इसके बाद तीनों ने अपने भाई के हत्यारों को ईद के दिन मौत के घाट उतार दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *