नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। थाना नवाबगंज में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। नायब तहसील अनवर हुसैन व नवाबगंज थानाध्यक्ष अवध नारायण पांडे ने थाना दिवस की अध्यक्षता करते हुए संबंधित कर्मचारियों को गुणवक्ता के साथ समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए। समाधान दिवस में कुल 7 राजस्व संबंधी शिकायती पत्रों में से मौके पर एक का भी निस्तारण नहीं हो सका। 7 शिकायतों में से एक शिकायत थाना क्षेत्र के गांव परमनगर गंगलऊ निवासी अरविंद कुमार पुत्र रोशन लाल ने की है। उन्होंने पत्र में बताया है कि लगभग दो वर्ष पूर्व उन्होंने गांव में जमीन खरीदी थी। जिस पर गांव का ही निवासी एक युवक अपनी दबंगई में उस जमीन पर कब्जा किए हुए है। इसके अलावा अन्य शिकायतें भी आयीं, लेकिन किसी का निस्तारण नहीं हो सका। जिससे मायूस होकर फरियादी अपने-अपने घरों को वापस लौट गये। फरियादियों का कहना था कि थाना समाधान दिवस में समस्याओं का निस्तारण नहीं होता है। इससे अच्छा तो ऐसे थाना दिवसों को बंद कर देना चाहिए। इस मौके पर उपनिरीक्षक गिरीश कुमार, उपनिरीक्षक गीतम सिंह व अन्य पुलिस कर्मी तथा कानूनगो शिवनारायण, लेखपाल नरेश कुमार, सचिन कुमार, सौरभ आदि मौजूद रहे।
