साइकिल से टहलने निकले दवा व्यापारी की मार्ग दुर्घटना में मौत

कम्पिल, समृद्धि न्यूज। साइकिल से टहलने निकले दवा व्यापारी को बाइक सवार युवकों ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्वजन आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए लोहिया ले गए। जहां उनकी मौत हो हो गई।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव सिवारा खास निवासी 60 वर्षीय सुरेंद्र गुप्ता प्रतिदिन की भांति शनिवार सुबह साइकिल से टहलने के लिए घर से निकले थे। सिवारा जलालपुर मार्ग पर पीछे से आ रहे बाइक सवार युवकों ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हालत गंभीर होने पर युवक उन्हें सडक़ किनारे पड़ा छोड़ मौके से फरार हो गए। राहगीरों ने फोन के माध्यम से स्वजनों को घटना की जानकारी दी । मौके पर पहुंचे स्वजन आनन-फानन में उन्हें सीएचसी कायमगंज ले गए। प्रथमिक उपचार के बाद उन्हें लोहिया अस्पताल रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही स्वजन बिलखने लगे। स्वजन शव लेकर घर चले गए। स्वजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक के पांच पुत्रियां व एक पुत्र है। मृतक की सबसे छोटी बेटी नीलू की शादी दो नवंबर को होनी है। पिता की मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। थाना प्रभारी कपिल चौधरी ने बताया मामले की सूचना नहीं मिली है।

2 नवंबर को होनी है छोटी बेटी की शादी

व्यापारी की असमय मौत से परिवार में मातम छा गया। मृतक सुरेंद्र गुप्ता की सबसे छोटी बेटी नीलू की शादी 2 नवंबर को होनी है। परिवार शादी की तैयारियों में जुटा था, लेकिन व्यापारी की आकस्मिक मौत से खुशियां मातम में बदल गईं। सुरेंद्र गुप्ता के परिवार में उनकी पत्नी, पांच बेटियां और एक बेटा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *