कायमगंज व राजेपुर में सीओ ने सुनीं शिकायतें
फर्रुखाबाद/कायमगंज/राजेपुर, समृद्धि न्यूज। थाना कादरीगेट में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी और पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने थाने पहुंचकर समस्यायें सुनीं।
उन्होंने शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने बताया कि थाना समाधान दिवस पर प्राप्त शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया गया। इस दौरान अभिनव नामक एक किसान ने शिकायत दर्ज कराई। किसान के अनुसार उसने खाद बीज की दुकान से गोभी का बीज खरीदा था। सामान्यत: गोभी का बीज 90 दिनों में फल देना शुरू कर देता है, लेकिन 140 दिन बीत जाने के बाद भी उसके खेत में कोई फल नहीं आया है। जिस पर जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी को जांच करने के आदेश दिये हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि जांच में बीज खराब पाया जाये, तो संबंधित विक्रेता के खिलाफ कार्यवाही की जाये। इसके अलावा अन्य शिकायतों का भी मौके पर ही निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि फरियादियों की समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण ससमय निस्तारण किया जाये। किसी भी फरियादी को परेशान न किया जायेेे। इस दौरान थानाध्यक्ष व अन्य अधिकारी व राजस्व कर्मचारी मौजूद रहे।
वहीं दूसरी ओर कायमगंज में कोतवाली परिसर में क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार द्विवेदी और तहसीलदार विक्रम सिंह चौहान की अध्यक्षता में थाना दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल तीन शिकायतें प्राप्त हुईं। फरियादियों में नगर के मोहल्ला पृथ्वी दरवाजा निवासी शक्ति कुमार की पत्नी राजश्री ने शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उन्होंने एक खेत खरीदा था। जिस पर गांव के कुछ लोगों ने आपत्ति जताई थी। राजश्री के अनुसार जिलाधिकारी न्यायालय में चले मुकदमे का फैसला उनके पक्ष में आया है। एक अन्य शिकायत में क्षेत्र के गांव उलियापुर निवासी विनोद कुमार ने बताया कि उनके बेटों राहुल, रतन और मगन ने उनके साथ मारपीट कर उन्हें घर से निकाल दिया है। वह पिछले तीन महीने से ट्रांसपोर्ट और अन्य जगहों पर रहकर गुजारा कर रहे हैं। विनोद कुमार का आरोप है कि जब वह अपना सामान लेने जाते हैं तो बेटे उनके साथ गाली.गलौज कर भगा देते हैं।
उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। क्षेत्राधिकारी और तहसीलदार ने संबंधित अधिकारियों को सभी शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए। थाना दिवस के दौरान क्राइम इंस्पेक्टर मोहम्मद कामिल खान, एसआई सुधा पाल, एसआई मोहित द्विवेदी, राजस्व निरीक्षक जगदीप वर्मा, आशीष वर्मा सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
वहीं राजेपुर में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। थाना समाधान दिवस में ज्यादातर शिकायतें जमीनी विवाद से संबंधित रहीं। सीओ अमृतपुर अजय वर्मा ने इन मामलों में तत्काल जांच के आदेश दिए हैं। हालांकि किसी भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका है। यह समाधान दिवस सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला। इसमें सीओ अमृतपुर अजय वर्मा और राजेपुर थानाध्यक्ष सुदेश कुमार के साथ-साथ लेखपाल व कानूनगो भी मौजूद रहे। समाधान दिवस के दौरान मानसिंह, जगराम, रामपाल, धनी पाल और सोनपाल आदि फरियादी जमीनी विवाद से जुड़े प्रार्थना पत्र लेकर पहुंचे। नई खड़ंजा, मेड़ और खेत से संबंधित विवाद भी सामने आए। सीओ अमृतपुर अजय वर्मा ने सभी जमीनी विवाद के मामलों में तुरंत जांच के निर्देश दिए। राजस्व टीम को मौके पर जाकर शिकायतों का निस्तारण करने के लिए कहा गया है। राजेपुर थानाध्यक्ष सुदेश कुमार ने बताया कि कुल छह शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए हैं। इन सभी मामलों में जांच के आदेश दिए गए हैं, लेकिन अभी तक किसी भी शिकायत का निस्तारण नहीं किया जा सका है।
थाना दिवस: थाना कादरीगेट में डीएम व एसपी ने सुनी शिकायतें
