79वें इन्फैंट्री-डे पर शौर्यवीर रन का हुआ आयोजन

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। 79वें इन्फैंट्री-डे के अवसर पर शनिवार को शौर्यवीर रन 2025 का आयोजन किया गया। इस दौड़ में 1300 से अधिक अधिकारियों, जेसीओ, सैनिकों, पूर्व सैनिकों व उनके परिवारों और एनसीसी कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
राजपूत रेजिमेंटल सेंटर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जेसीओ, सैनिक, पूर्व सैनिक और एनसीसी कैडेट्स शामिल हुए। सभी प्रतिभागियों ने भारत के लिए दौड़ो, के संकल्प के साथ इन्फैंट्री के गौरवशाली इतिहास को नमन किया। कार्यक्रम की शुरुआत कर्नल रोहित पंत, डिप्टी कमांडेंट राजपूत रेजिमेंटल सेंटर ने 10 किलोमीटर की दौड़ को झंडी दिखाकर की। इसके बाद ब्रिगेडियर द सिखलाई रेजीमेंट मनीष कुमार जैन ने क्रमश: 5 किलोमीटर की दौड़ और 3 किलोमीटर की वॉकैथॉन को हरी झंडी दिखाई। शौर्यवीर रन का मुख्य उद्देश्य युवाओं में शारीरिक फिटनेस, देशभक्ति और इन्फैंट्री के अदम्य साहस की भावना को जागृत करना है। इन्फैंट्री-डे हर साल 27 अक्टूबर 1947 के ऐतिहासिक दिन की याद में मनाया जाता है। जब भारतीय सेना की पहली इन्फैंट्री इकाई श्रीनगर में उतरी थी और राष्ट्र की अखंडता की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। कार्यक्रम के समापन पर पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट ऑफ पार्टिसिपेशन प्रदान किए गए। अनुपमा डिसूजा अध्यक्षा आवा राजपूत रेजिमेंटल सेंटर ने 5 किलोमीटर दौड़ के शीर्ष दस विजेताओं को सम्मानित किया, जबकि ब्रिगेडियर मनीष कुमार जैन ने 10 किलोमीटर दौड़ के शीर्ष दस विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस समारोह के दौरान जोश, अनुशासन और देशभक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। शौर्यवीर रन 2025 भारतीय इन्फैंट्री के कर्तव्य, सम्मान और साहस के अमर संदेश का प्रतीक बन गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *