बिजनौर में शिवानी ने ही घोंट दिया था पति दीपक का गला

 रेलवे में टेक्नीशियन दीपक की हत्या पत्नी शिवानी ने ही की थी। पुलिस ने सोमवार को हत्याकांड का राजफाश कर आरोपी का चालान कर दिया। पुलिस ने महिला को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल दिया गया। दो दिन की जांच में सामने आया है कि आरोपित महिला ने पहले पति को नाश्ते में नींद की गोलियां दी। इसके बाद उसका गला घोंट दिया। उसका कहना है कि पति उसके चरित्र पर शक और मारपीट करता था। इसके अलावा अपने स्वजन के साथ घर पर ही रखने की जिद कर रहा था। इसी खुन्नस में उसने अपने पति का अपने हाथों से गला घोंट दिया।

बिजनौर: जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। पति-पत्नी के बीच घरेलू कलह ने ऐसा रूप लिया कि पत्नी ने अपने ही पति की बेरहमी से गला घोंटकर हत्या कर दी। यह मामला तीन दिनों से पुलिस के लिए एक पहेली बना हुआ था, लेकिन मंगलवार को बिजनौर पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस हत्याकांड का बड़ा खुलासा किया। सिटी एसपी संजीव कुमार बाजपेई ने बताया कि आरोपी पत्नी शिवानी ने अपने पति की हत्या दो अहम कारणों से की।

हत्या की वजहों का हुआ खुलासा

पहला कारण यह था कि वह गांव में अपने ससुराल वालों के साथ नहीं रहना चाहती थी, जबकि उसका पति चाहता था कि वह और उनका बच्चा गांव में ही परिवार के साथ रहें। शिवानी शहर में खासकर नजीबाबाद में रहना चाहती थी। इस बात को लेकर दोनों के बीच लंबे समय से तनाव चल रहा था। दूसरा बड़ा कारण पति का शक करना और मारपीट की घटनाएं थीं। पुलिस के अनुसार, दीपक अक्सर अपनी पत्नी पर शक करता था और इसी वजह से वह कई बार शिवानी के साथ मारपीट भी करता था। रोज रोज के झगड़े और मारपीट से तंग आकर शिवानी का गुस्सा इस कदर बढ़ गया था कि उसने अपने पति की जान लेने का फैसला कर लिया। पुलिस जांच में सामने आया है कि शिवानी ने दीपक को मखाना खाने के लिए दिया। मखानों में नशीला पदार्थ मिलाकर उसने पति को खिलाया और जब वह बेसुध हो गया, तो रस्सी से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का अध्ययन किया तो पता चला कि हत्या में मुख्य रूप से बाएं हाथ का इस्तेमाल किया गया था। आगे जांच में यह भी खुलासा हुआ कि शिवानी के दाएं हाथ में पहले फ्रैक्चर हो चुका था। इसी वजह से उसने हत्या में बाएं हाथ का प्रयोग किया। इसके बाद मकान मालिक और ममेरे देवर शुभम को दिल का दौरा पड़ने की सूचना दी। एएसपी सिटी ने बताया कि अभी तक जांच में सामने आया कि अकेली शिवानी ने अकेली ही हत्या की है।विवेचना चल रही है। कोई ओर तथ्य सामने आते हैं। उन्हें भी शामिल किया जाएगा।

वीडियो में हो रही है गाली-गालौज

पुलिस को शिवानी के मोबाइल में 40 सेकेंड का एक वीडियो मिला है। वीडियो में सिर्फ आवाज आ रही है। वीडियो में उनका बेटा रो रहा है और दोनों में गाली-गालौज हो रही है। इसमें सिर्फ दंपती की आवाज आ रही है। पुलिस ने वीडियो को साक्ष्य के रूप में संकलन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *