श्री सुन्दरकाण्ड पाठ समिति का धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव

हवन में आहूतियां देकर परिवार के सुख समृद्धि की गई कामना
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सुंदर काण्ड पाठ समिति चिंतामणि का २५वां वार्षिकोत्सव अग्रवाल धर्मशाला स्टेट बैंक रोड पर हवन पूजन के साथ धूमधाम से मनाया गया। सुंदर काण्ड पाठ समिति के अध्यक्ष बृजकिशोर सिंह किशोर ने हनुमान लला की प्रेरणा से लोक कल्याण हेतु सन् 2000 में सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय के लिये सुन्दरकाण्ड पाठ समिति की विद्वानजनों के साथ स्थापना की गई थी। सभीजनों के परिवारों में सुख समृद्धि हेतु हर साल हनुमान जी महाराज की उपासना के साथ सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन होता और धूमधाम से वार्षिकोत्सव मनाया जाता है। २५ रजत जयंती समारोह का उद्देश्य भारतीय सनातन संस्कृति के संस्कार युवा पीढ़ी को देना उद्देश्य है। हमारा मूल मंत्र जो गो0 तुलसीदास ने श्री रामचरित मानस में दिया कवन सो काज कठिन जग माही। जो नहि होइ तात तुम्ह पाहीं।। गोस्वामी तुलसीदास जी कहते हैं ऐसा कौन सा कठिन कार्य है जो नहीं हो सकता, हनुमान जी की कृपा से सभी कार्य सफल हो सकते हैं। सुबह हवन पूजन व वैदिक मंत्रों के साथ यज्ञ हुआ। मुख्य यजमान अशोक वर्मा व उनकी पत्नी बीना वर्मा, अध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह किशोर ने हवन पूजन सम्पन्न कराया। पूरे दिन वार्षिकोत्सव में हनुमान जी के संगीतमय भजन हुए। छप्पन भोग व सुंदर झांकी के साथ प्रसाद वितरण हुआ। हनुमंत लाल के साथ सभी देवी-देवताओं का श्रंगार किया गया। स्व0 महेशचन्द्र शुक्ल एवं रामवीर सिंह के परिवारजनों को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र शाल, पुष्पमाला देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर अनूप मिश्रा, कमलेश दीक्षित, नवीन कौशल, गुंजन कौशल, कृष्णा कौशल, घनश्याम बाजपेई, प्रशान्त सिंह, निर्मल दीक्षित, अनूप मिश्रा, अजीत वर्मा, अनुराग सिंह, संदीप वर्मा, नितेश वर्मा, चन्दन शुक्ला, पवन सिंह चौहान, अनुपम तिवारी, सुबोध मिश्रा, सौरभ सिंह, के0सी0 वर्मा, अभय दुबे, अनुराग पाण्डेय, पवन गुप्ता, स्वप्निल सोमवंशी, रवीन्द्र भदौरिया आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम को विराम महाआरती एवं महाप्रसाद के साथ किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *