कलश यात्रा के साथ हुआ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ

शहर के मुख्य मार्गों से होकर निकली कलश यात्रा

हरदोई, समृद्धि न्यूज। श्रीमद्भागवत कथा का शुभारम्भ बुधवार को मंगल शोभायात्रा के साथ गंगा जल द्वारा व मां सती शिरोमणि इकनौरा का अनुष्ठान लेकर श्री रामजानकी मंदिर में पूजन किया गया। इसके बाद मंगल शोभा यात्रा राम जानकी मन्दिर से रथ,राधे कृष्ण की झांकी और ढोल नगाड़े व बैंड बाजे के साथ गंगा जल से तैयार किये गए कलशों को पीले वस्त्र धारण किये माताएँ एवं कान्याएं शहर के विभिन्न मार्गों आवास विकास से होते हुए नघेटा रोड से सिनेमा चौराहा होते हुए बड़े चौराहा व नुमाइश चौराहा से सांडी रोड स्थित कृष्णप्रिया भवन पहुंची
कथा जबलपुर मध्यप्रदेश से पधारे मां रेवा के लाडले संस्कारधानी के सिद्ध संत डॉ सत्येंद्र स्वरूप शास्त्री जी महाराज जी द्वारा प्रारम्भ की गई। महाराज जी ने श्रीमद्भागवत कथा के महात्मय की कथा और सत्य की व्यख्या बड़े मनमोहक ढंग से की । महाराज जी ने बैठकी की और धुंधकारी के उद्धार की कथा और भगवान परीक्षित के जन्म की कथा का श्रवण कराया।कथा के यजमान राजीव कुमार मिश्र व प्रिया मिश्र और डॉ अरुण कुमार मिश्र व डॉ शिक्षा मिश्र और मुकेश बाजपेयी व रेनू बाजपेयी तथा रेखा बाजपेयी व रंजना मिश्रा और डॉ अजय मिश्रा व स्नेहलता मिश्रा है। डा श्री मिश्रा ने बताया कि यह कथा वर्ष 2012 से प्रत्येक वर्ष यजमानों द्वारा कराई जा रही है। शोभायात्रा में प्रतीक बाजपेयी ,आदेश शुक्ल,हर्ष राज सिंह , विनोद कुमार आनन्द मिश्रा संजय,अशोक आदि श्रोता व भक्तगण उपस्थित रहे। कथा नित्य प्रतिदिन सायं २ बजे से होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *