जनपद दौरे पर आ रहे 12 आईएएस अधिकारी, करेंगे निरीक्षण

डीएम ने बैठक कर अधिकारियों को चलायी गई योजनाओं को आत्मनिरीक्षण करने के दिये निर्देश
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में अवगत कराया गया कि 12 आईएएस अधिकारी जनपद के निरीक्षण पर आ रहे हैं। 6-6 अधिकारियों के दो समूह रहेंगे, वे जनपद में प्रवास करेंगे, निरीक्षण हेतु 6 अधिकारी पिलखना गांव में जाएंगे और छह अधिकारी दारापुर गांव में जाएंगे। संबंधित क्षेत्र की साफ -सफाई, शिक्षा व्यवस्था, राशन वितरण व्यवस्था, पेयजल, विकास परक व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी अपने-अपने विभागों के द्वारा चलाई गई योजनाओं का आत्मनिरीक्षण कर लें। 8 नवंबर को एसडीएम गजराज सिंह उनकी अगवानी करेंगे। अधिकारियों का प्रवास नारायण आश्रम में रहेगा। 9 नवम्बर को 9 बजे कलेक्ट्रेट में बैठक सम्पन्न होगी और 10 बजे पिलखना व दारापुर हेतु प्रस्थान करेंगे। उनके साथ सभी संबंधित अधिकारी संकलित सूचना सहित उपस्थित रहेंगे। अधिकारी 9 नवंबर से 12 नवंबर तक जनपद प्रवास पर रहेंगे। 12 नवम्बर को शाम 6 बजे कायमगंज हेतु प्रस्थान करेंगे, वहां अधिकारी नगर पालिका परिषद कायमगंज क्षेत्र में जाएंगे व रात्रि प्रवास करेंगे। 13 नवंबर को वहां से नारायण आश्रम पांचाल घाट हेतु प्रस्थान करेंगे। वहां से एसडीएम गजराज सिंह उन्हें विदाई देंगे। अधिकारी कंपिल, संकिसा, नीम करोली जाएंगे, वह वहां निरीक्षण करेंगे। महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र उन्हें ब्लॉक प्रिंटिंग केंद्र पर ले जाएंगे, सभी अधिकारी अपना विकास परक फोल्डर तैयार करें, वह अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। 10 बजे से 3 तक ग्रामीण क्षेत्र का निरीक्षण होगा। जमापुर के पास बच्चों के हॉस्टल का निरीक्षण होगा, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, जल निगम व कार्यक्रम अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र का आत्म निरीक्षण करें, वह संबंधित व्यवस्थाएं दुरुस्त करें, बैठक में संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *