ट्रांजिशनल और पी0जी0 ओरिएन्टेशन कार्यक्रम का छठा दिन

छात्र/छात्राओं को मानव और शारीर के बारे में दी गयी जानकारी
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मेजर एस0डी0 सिंह पी0जी0 आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल में नवप्रवेशित छात्र/छात्राओं के ट्रांजिशनल और पी0जी0 ओरिएन्टेशन कार्यक्रम के छठे दिन सबसे पहले रचना शरीर विभाग की एसोसियेट प्रोफेसर डॉ0 अविधा ने छात्र/छात्राओं को मानव और शारीर के बारे में विस्तृत से जानकारी दी। इसके बाद ‘‘वदतू संस्कृत‘‘ में डॉ0 अरिमर्दन सिंह ने छात्र/छात्राओं को संस्कृत व्याकरण के सम्बन्ध में ज्ञानवर्धन किया। आज की अतिथि डॉ0 मधु सिंह जो कि बुंदेलखड राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज के रोगनिदान विभाग में एसोसिऐट प्रोफेसर है, उन्होनें यू0जी0 एवं पी0जी0 बैच 2024 के छात्र/छात्राओं को ‘लनिंग स्ट्रेटजी‘ विषय पर बताते हुए कहा कि किसी भी विषय का सम्पूर्ण ज्ञान प्राप्त होने के बाद ही हम उस विषय को अच्छे से समक्ष पाते हैं। उन्होंने छात्रों को पाठन सम्बन्धी जानकारी भी दी और संयम एवं अनुशासन का पालन करने को कहा। अतिथि का सम्मान कॉलेज की प्राचार्या डॉ0 अंजना दीक्षित ने स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर किया। लंच के बाद डॉ0 पुष्पेन्द्र ने बच्चों का ‘‘टाइम मैनेजमेंंट‘‘ के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को समय की कद्र करने से जीवन में सफलता प्राप्त होती है और व्यक्ति निरोगी जीवन प्राप्त करता है, ऐसा बताया। शाम को डॉ सुहेबा एवं डॉ0 नीतूश्री ने बी0ए0एम0एस0 एवं पी0जी0 छात्र/छात्राओं को हर्बल गार्डन विजिट कराई और छात्र/छात्राओं को पौधों के विषय में जानकारी दी। कार्यक्रम में डॉ0 शीलू गुप्ता, डॉ0 निरंजन एस0, डॉ0 अरूण कुमार पाण्डेय, डॉ0 मुकेश कुमार विश्वकर्मा, डॉ0 भारती पांचाल, डॉ0 पुष्पेन्द्र, डॉ0 मधु रंजन आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *