76 परीक्षा केंद्र बनाये जाने की फाइनल सूची जारी होने की उम्मीद
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के लिए बनने वाले परीक्षा केंद्रों पर एक बार फिर आपत्तियां मांगी हैं। जिसका जनपदीय केंद्र निर्धारण समिति द्वारा निस्तारण हो जाने के बाद परीक्षा केंद्रों की फाइनल सूची जारी की जायेगी।
दरअसल नवम्बर में माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 60 परीक्षा केंद्रो की अनंतिम (संभावित) सूची जारी कर उस पर प्रधानाचार्यों से आपत्तियां मांगी थीं, जिसका जनपद स्तर से केंद्र निर्धारण समिति द्वारा निस्तारण कर सूचना बोर्ड कार्यालय प्रयागराज को डीआईओएस नरेंद्र पाल सिंह द्वारा गत माह भेज दी गयी थी। इसके बाद बोर्ड परीक्षा हेतु केंद्रों की फाइनल सूची जारी होनी थी, परन्तु आपत्तियों के निस्तारण होने के बाद भेजी गयी सूचना का अवलोकन करने के बाद यू0पी0 बोर्ड ने 60 की जगह 76 परीक्षा केंद्रों की संभावित सूची जारी कर उस पर एक बार फिर आपत्तियां मांग ली हैं। जिससे बोर्ड परीक्षा केंद्रों की फाइनल सूची नवम्बर में होने वाला प्रकाशन लटक गया है। अब पुन: मांगी गयी आपत्तियों का निस्तारण होने के पश्चात परीक्षा केंद्रों की फाइनल सूची दिसंबर के अंत तक जारी होने की उम्मीद है। बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी 2025 से शुरु होगी। जिसमें हाईस्कूल में 24505 तथा इंटर में 23232 छात्र-छात्रायें शामिल होंगे। ७६ परीक्षा केंद्रों की संभावित सूची में बोर्ड ने पांच राजकीय, 49 अनुदानित (सरकारी सहायता प्राप्त) तथा 21 वित्तविहीन परीक्षा केंद्रों को शामिल किया गया है। माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) की प्रदेश कार्य समिति के वरिष्ठ सदस्य लालाराम दुबे तथा नरेंद्रपाल सिंह सोलंकी ने परिषद से मांग की है कि परीक्षा केंद्र अधिकतम ५ किलोमीटर के दायरे में बनाये जायें तथा छात्राओं के लिए स्वकेंद्र व्यवस्था लागू हो।