फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सातनपुर मण्डी में ईवीएम की रखवाली के लिए निजी सुरक्षा के तहत समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डा0 नवल किशोर शाक्य ने अपने समर्थकों की ड्यूटी लगायी है। जबकि समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों की ड्यूटी लिखित रुप से अभी नहीं लगायी गई है। डा0 नवल किशोर शाक्य की तरफ से उनके निजी समर्थक एमपी सिंह के अलावा प्रबल प्रधान, अर्जुन, कुलदीप आदि सातनपुर मण्डी में टेंट लगाकर ईवीएम की रखवाली कर रहे है। सपा की ओर से विधानसभा अध्यक्ष चन्द्रेश राजपूत कुछ देर के लिए गये और निरीक्षण कर लौट आये। एमपी सिंह ने बताया कि हमें सरकारी सुरक्षा पर संदेह है। इसलिए प्रत्याशी ने अपनी टीम को रखवाली हेतु लगाया है। जो रात दिन सातनपुर मण्डी में रहकर ईवीएम की रखवाली करेगी। बुधवार को अपने निजी संसाधनों के साथ टीम सुरक्ष की दृष्टि से ईवीएम की रखवाली की।