फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। परमार्थ सेवा संस्थान द्वारा भूखे को भोजन नि:शुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। मोबाइल वैन से प्रतिदिन शहर के अलग-अलग स्थानों पर भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। संस्थान के अध्यक्ष केशव भान साध ने बताया कि संस्था ने कोरोना काल के दौरान जो संकल्प लिया है वह निरंतर जारी है। कोई गरीब भूखा न सोये इसके लिए संस्थान प्रतिदिन गरीब व असहाय लोगों को भोजन उपलब्ध करा रही है। लालगेट स्थित चौराहे पर मोबाइल वैन द्वारा रिक्शा, ठिलिया चालकों व राहगीरों को भोजन वितरित किया गया। भोजन पाकर लोगों ने बताया कि इस भीषण गर्मी में दिन भर काम करने के बाद अगर दो रोटी मिल जाती है तो सबसे बड़ा परोपकार है। ऐसे संस्थान द्वारा जो परोपकार किया जा रहा है वह सराहनीय है।