फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सपा प्रत्याशी डॉ0 नबल किशोर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मैं हारा नहीं, मुझे प्रशासन ने हराया है। सपा प्रत्याशी ने रिकाउटिंग के लिए जिलाधिकारी व रिटर्निंग आफीसर को प्रार्थना पत्र दिया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को सातनपुर स्थित मंडी समिति में मतगणना स्थल पर मौजूद सपा प्रत्याशी डॉ0 नबल किशोर शाक्य से जब पत्रकारों ने पूछा कि आप चुनाव कैसे हार गये, क्या कमी रह गयी। इस पर सपा प्रत्याशी ने कहा कि मैं २७वें राउन्ड में भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत से ५९१३ वोटों से आगे चल रहा था, तभी अचानक प्रशासन ने पांसा पलट दिया और भाजपा प्रत्याशी को जीता हुआ दिखा दिया। जबकि मैं करीब ७-८ हजार वोटों से जीतने वाला था। पत्रकारों के पूछने पर अब आप करेंगे, जिस पर सपा प्रत्याशी ने कहा कि मंै रिकाउटिंग के लिए जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह व रिटर्निंग आफीसर को प्रार्थना पत्र दे दिया है। अगर मैं यहां से हारकर जाता हूँ,तो मैं यही कहूंगा कि प्रशासन द्वारा मुझे हराया गया है। उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा कि इस मामले को ऊपर तक पहुंचाओ। साथ ही सपा प्रत्याशी ने कहा कि इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया इस मामले को संज्ञान में ले और पुन: मतगणना करायें। जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। इस मौके पर सपा प्रदेश सचिव डॉ0 जितेंद्र सिंह यादव, प्रियंका शाक्य आदि लोग मौजूद रहे।
सपा प्रत्याशी बोले मैं हारा नहीं, मुझे हराया गया
