फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। समाजवादी मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरदार तोषित प्रीत सिंह ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता एवं पदों से इस्तीफा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भेजा है। सरदार तोषित प्रीत सिंह ने जारी विज्ञप्ति मे कहा कि ध्यान पूर्वक विचारशीलता के साथ निर्णय लिया है। जब मैं अपने राजनैतिक दायित्वों के प्रति अपनी निष्ठा अनुसार निर्णय लेने को मजबूर हूं। उन्होंने यह भी कहा हमने अपने सदस्यों के साथ अनुभव प्राप्त हुआ है। इसलिए मैं शुभकामनायें देता हूं और वर्तमान में समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष को इस्तीफा भेज रहा हूं।
बुधवार को तोषित प्रीत शामिल होंगे भाजपा में
फर्रुखाबाद। पिछले काफी दिनों से समाजवादी पार्टी में घुटन महसूस कर रहे सरदार तोषित प्रीत सिंह ने निर्णय लेते हुए आखिरकार इस्तीफा दे दिया है। पार्टी के नेताओं द्वारा उपेक्षित किये जाने व समय-समय पर निजी तरह से परेशान करने को लेकर उन्होंने यह निर्णय लिया है। उनके हर कार्य में उनके भाई चरनप्रीत का सहयोग रहता है। बीते दिनों दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व से मुलाकात हुई थी। जिसके चलते उन्होंने निर्णय लिया है। ठीक लोकसभा चुनाव के दौरान इस निर्णय से समाजवादी पार्टी को एक और झटका लगा है। तोषित प्रीत सिंह बुधवार को भाजपा कार्यालय आवास विकास में जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता के समक्ष अपने साथियों के साथ भाजपा में शामिल होंगे।