शहर के विभिन्न चौराहों पर फैला रहा चेकिंग का जाल, आरटीओ प्रशासन ने लोगों को गुलाब का फूल देकर समझाया यातायात के नियम समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। परिवहन विभाग की ओर से शुरू किए गए सड़क सुरक्षा माह की सख्ती शहर में लगातार देखने को मिल रही है। बुधवार की शाम शहर के अग्रसेन चौराहा,नवीन मंडी व रायबरेली रोड सहित विभिन्न चौराहों पर आरटीओ प्रशासन अयोध्या मंडल सुश्री ॠतु सिंह के नेतृत्व में एआरटीओ (टी) प्रेम सिंह तथा आरटीओ कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा लोगों को गुलाब का फूल देकर विनम्रता पूर्वक यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।इस दौरान यातायात नियमों की अनदेखी करते मिले लोगों में ज्यादा संख्या हेलमेट न पहने लोगों की रही। ऐसे लोगों द्वारा तरह तरह के बहाने बनाकर बचने की कोशिश की गई लेकिन चौराहों पर जाल की तरह फैले कर्मचारियों की गिरफ्त से ऐसे लोग बच ना सके। मामला आरटीओ प्रशासन सुश्री सिंह के सामने पहुंचने पर उनके द्वारा बताया गया कि हेलमेट एक मां जैसी होती है जो सिर पर भले ही सख्त लगे लेकिन जैसे एक मां की सख्ती अपने बच्चों को दुनिया के खतरों से बचाती है, उसी तरह हेलमेट की सख्ती इंसान को दुर्घटना के खतरों से बचाती है।आरटीओ प्रशासन की इस सीख के बाद जहां बड़ी संख्या में लोगों ने यातायात के नियमों का अक्षरशः अनुपालन करने का संकल्प लिया वही परिवहन विभाग की यह पहल अब कौतूहल का विषय बनी हुई हैं।मालूम हो कि बीती एक जनवरी से आगामी 31 जनवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जाएगा।अयोध्या मण्डल में व्यापक स्तर पर सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूकता का प्रचार प्रसार किया जा रहा है।इस दौरान नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध प्रवर्तन कार्रवाई किए जाने के साथ ही दुर्घटनाएं रोकने हेतु ब्लैक स्पाट सुधारीकरण तथा वाहनों की फिटनेस आदि संबंधी कार्यवाही की जा रही है।मंगलवार को आरटीओ (प्रशासन) ऋतु सिंह, एआरटीओ,(टी.) प्रेम सिंह और कार्यालय के कर्मचारियों के साथ स्वयं सड़क पर उतर पड़ी तथा मसौधा चीनी मिल के पास से गुजर रही ट्रैक्टर ट्रालियों पर रेफ्लेक्टिव टेप लगवाया और टैक्टर चालकों और राहगीरों को भी सड़क पर सुरक्षित आवागमन एवं यातायात संकेतकों व नियमों के पालन के बारे में बताया था। आरटीओ प्रशासन सुश्री सिंह ने बताया कि सभी व्यावसायिक वाहनों,ट्रैक्टर ट्रालियों (कृषि कार्य एवं व्यावसायिक) में रिफ्लेक्टिव टेप लगा होना अनिवार्य है।वाहन में सामने सफेद,दोनो तरफ पीला और पीछे लाल रिफ्लेक्टिव टेप लगाया जाना चाहिए जिससे सड़क पर घने अंधेरे एवं कोहरे में अन्य वाहनों को आकार प्रकार दूर से दिख जाए और वे सावधानी बरत सके।उन्होंने बताया कि एचएसआरपी नंबर प्लेट ट्रेक्टर में सामने पीछे स्पष्ट रूप से प्रदर्शित है।उन्होंने मण्डल के समस्त एआरटीओ को ट्रेक्टर ट्राली संबंधी नियमों को लागू करने के निर्देश दिये।सुश्री सिंह ने बताया कि वाहनों में रेफलेक्टिव टेप लगे होने से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई आ सकती है। उन्होंने कहा कि कृषि कार्य या अन्य तरह के व्यावसायिक ट्रैक्टर ट्रालियों के वाहन स्वामियों की यह जिम्मेदारी बनती है कि वे सड़क पर गलत दिशा में न चले। गन्ना या अन्य माल वाहन की बाडी के बाहर न लादे,अन्यथा यह जानलेवा हो सकता है। इसके साथ ही पैदल राहगीर फुटपाथ से ही सड़क पार करें, टू-व्हीलर में हेलमेट व चार पहिया वाहन में सीट वेल्ट अवश्य लगाए।उन्होंने जनता से वैध सवारी वाहनों जैसे परमिट शुदा बस,टेम्पो आटो से ही यात्रा करने तथा ट्रैक्टर ट्राली, डीसीएम व ट्रक आदि मे सवारी न करने की अपील की।इस अभियान के दौरान आरटीओ (प्रशासन) ऋतु सिंह के साथ एआरटीओ (टी.) प्रेम सिंह,अतुल मौर्या,मनीष कुमार व अन्य लोग मौजूद रहे। इस बीच बड़ी संख्या में किसानो और ट्रैक्टर चालक प्रदीप व चंद्रप्रकाश सहित कई अन्य चालकों ने यातायात नियम पालन करने का विश्वास दिलाया था।
(अमिताभ श्रीवास्तव)