प्रत्याशी डा0 नवल किशोर शाक्य को जिताने के लिए जन-जन तक पहुंचे कार्यकर्ता
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अमृतपुर विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत नवाबगंज में सपा छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष विनीत कुशवाहा ने विधानसभा अध्यक्ष/जिला पंचायत सदस्य उदय प्रताप भोला यादव, अमृतपुर विधानसभा प्रभारी/जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह गौर, जोनल प्रभारी प्रदीप कुमार टीटू के आवास पर जोनल एवं सेक्टर प्रभारियों की बैठक लेकर चुनाव संबंधित दिशा-निर्देश दिये गये। बैठक को सम्बोधित करते हुए विनीत कुशवाहा ने कहा कि शीघ्र ही नवाबगंज में जन सम्पर्क चुनाव कार्यालय की रणनीति पर सहमति बनी। उन्होंने चर्चा करते हुए सभी सेक्टर व जोनल अध्यक्षों से सपा प्रत्याशी डा0 नवल किशोर शाक्य को जिताने का संकल्प, जन-जन तक चुनाव प्रचार करने की बात कही। इस अवसर पर रामवरन, छविराम, मेघनाथ, महिपाल यादव, पप्पू सैनी, जयपाल, रजत, निखिल, वैभव, प्रतिपाल आदि लोग मौजूद रहे। साथ ही छात्रसभा की टीम भी मौजूद रही।