फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिला निर्वाचन अधिकारी के दिशा निर्देशन में चल रहे स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जिला कोऑर्डिनेटर स्वीप श्री सुधीर कुशवाहा एवं महिला मतदाता जागरूकता प्रभारी भारती मिश्रा द्वारा दुर्वासा आश्रम के सामने गंगा तट पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भारती मिश्रा ने कहा कि हम सब सबसे पवित्र गंगा तट पर खड़े हैं और यहां हमें यह संकल्प लेना है कि हम राष्ट्रहित में स्वयं मतदान करेंगे। साथ ही संपर्क में आने वाले प्रत्येक मतदाता को मतदान करने हेतु प्रेरित करेंगे। 13 मई को लोकतंत्र का पर्व पूरे उत्साह के साथ मनाएं और अपने बूथ पर वोट डालने अवश्य जाएं। सुधीर कुशवाहा ने कहा कि प्रत्येक मतदाता को अपना मत अवश्य देना चाहिए और इस बात पर गर्व करना चाहिए की सरकार चुनने में उनकी अपनी महती भूमिका है। वैभव सोमवंशी ने समस्त मतदाताओं को प्रेरित करते हुए कहा कि मतदान दिवस पर आलस्य त्याग कर सभी जलपान से पहले मतदान करने का संकल्प लें। गंगा तट पर आचार्य प्रदीप शुक्ला शुक्ला द्वारा शपथ का वाचन किया गया। इस अवसर पर विशाल दुबे, इशांत मिश्रा, मोहिनी, राम दर्शनी, गीता, मनोज, रमेश, शिवानी, आदेश, राम सिंह, नीरज, रुचि, करुणा शंकर, अमित दुबे, शीला रानी, निरुपमा आदि द्वारा शपथ ग्रहण करायी गई।
गंगा तट पर दिलायी गई मतदाता जागरुकता की शपथ
