दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश हुई। यूपी, बिहार और हरियाणा में भी तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। दिल्ली में आंधी के साथ हुई बारिश के चलते एक लोगों की मौत हो गई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज भी दिल्ली समेत कई राज्यों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। गुरुवार और शुक्रवार को हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। उत्तर प्रदेश में पिछले दो दिनों में मौसम में आए अचानक बदलाव की वजह से एक तरह जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो वहीं दूसरी तरफ किसानों की फसलों को खासा नुकसान हुआ है. पिछले 48 घंटों में यूपी के कई जिलों में तेज आंधी तूफान और बारिश व ओले गिरने से किसानों की पकी फसल नष्ट हो गई है. इस बीच मौसम विभाग ने आज शनिवार को भी प्रदेश के 60 से ज्यादा जिलों में तेज हवाएं चलने के साथ बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसने किसानों को चिंता डाल दिया है.
दिल्ली-एनसीआर में कल मौसम शाम को अचानक बदला। पहले धूल भरी आंधी चली और उसके बाद मोटी-मोटी बूंदों की बौछार शुरू हो गई।
तेज हवाओं के कारण कई जगह पेड़ उखड़ कर सड़कों पर गिर गए, जिससे यातायात बाधित हुआ। फिरोजशाह रोड, अशोक रोड मंडी हाउस और कनाट प्लेस समेत कई क्षेत्रों में पेड़ उखड़ गए और कुछ जगह सड़कों पर गिरे, जिससे यातायात बाधित हुआ। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाईअड्डे पर विमानों की आवाजाही प्रभावित हुई और 15 उड़ानों को दूसरी जगहों पर भेजना पड़ा। कई जगह तार और पोल टूटने से बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई।
दिल्ली में हल्की बूंदाबांदी के आसार
दिल्ली के तापमान में काफी कमी आई है। जहां पहले तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा था। वहीं, अब बारिश के चलते दिल्ली में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है। शनिवार को भी दिल्ली के आसमान में बादल छाए रहेंगे। हल्की बूंदाबांदी होने के आसार हैं।
पूर्वी यूपी में ओलावृष्टि की आशंका
यूपी के कई जिलों में आज गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावनाएं हैं। पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की भी आशंका है। लखनऊ, बाराबंकी, गोरखपुर जैसे शहरों में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे रह सकता है।
हरियाणा में तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार
हरियाणा में दौरान छिटपुट बारिश और तेज हवाओं का अनुमान है। गुरुग्राम, सोनीपत जैसे इलाकों में मौसम बदल सकता है, लेकिन गर्मी का असर बना रहेगा। अधिकतम तापमान 35-38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।
दिल्ली में एक की मौत, कई घायल
- दिल्ली : चंदर बिहार में निर्माणाधीन मकान की छत से निर्माण सामग्री गिरने से चंद्रपाल (67) की मौत हो गई। दो घायल हो गए। वहीं, करोल बाग में इमारत की बालकनी गिरने से 13 साल का बच्चा घायल हो गया
- गुरुग्राम : द्वारका एक्सप्रेसवे पर कार पर खंभा साइनेज गिरने से 2 लोग घायल
- गौतमबुद्धनगर : दादरी में दीवार गिरने से बच्ची समेत दो घायल
- नोएडा : बरौला में चौथी मंजिल की दीवार गिर गई
आंधी-बारिश से बदला मौसम, शाम को ही हो गई रात
दिनभर तेज धूप के बाद बृहस्पतिवार की तरह शुक्रवार शाम को भी मौसम ने करवट ली। तेज आंधी से मौसम का मिजाज बदला और शाम को ही रात हो गई। अंधेरा छाने और तेज धूलभरी आंधी चलने से लोगों को काफी परेशानी हुई। कई जगह पेड़ उखड़ने से वाहन चालकों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हुई
मौसम विभाग के मुताबिक, शाम को 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूलभरी आंधी चली। लोगों के ऑफिस से निकलने का समय था, धूल ज्यादा होने के कारण उन्हें काफी दिक्कत हुई। शनिवार को भी कुछ ऐसे ही हालात देखने को मिल सकते हैं। अधिकतम तापमान सामान्य से 0.3 डिग्री कम 35.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.8 डिग्री अधिक 22.8 दर्ज हुआ। अधिकतम तापमान बीते शनिवार के बाद सबसे कम रहा। इससे पहले 5 अप्रैल को अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री और एक अप्रैल को 34.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। अगले सप्ताह की शुरुआत से फिर से लू चलने लगेगी और तापमान में काफी बढ़ोतरी हो जाएगी।
60 से ज्यादा जिलों में बारिश का अलर्ट
यूपी में आज बागपत, मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, सँभल, रामपुर, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, बाराबंकी, लखनऊ, श्रावस्ती, गोंडा, अयोध्या, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, मऊ, गोरखपुर और बलिया में कई जगहों पर मेघ गर्जन के साथ बारिश और ओले गिरने की चेतावनी जारी की है.
इसके अलावा नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, एटा, कासगंज, फिरोजाबाद, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, औरैया, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, कानपुर, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर, बांदा, अमेठी, सुल्तानपुर, आजमगढ़ और गाज़ीपुर में एक या दो जगहों पर बारिश हो सकती है. प्रदेश मे्ं आज भी कई जिलों में ओले गिरने की चेतावनी दी गई है. इससे पहले गुरुवार को हुई बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आई हैं. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है.