फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बीती रात छात्र ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है।
जानकारी के अनुसार अमृतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मोकुलपुर निवासी 22 वर्षीय गोलू पुत्र रतिभान ने बीती रात लगभग 10 बजे घर के निकट आम के पेड़ पर धोती से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक अपने पिता का एकलौता पुत्र था। उसकी गुरसहायगंज निवासी मामा की बेटी के साथ जनवरी में शादी थी। सूचना पर थानाध्यक्ष मोनू शाक्य मौके पर पहुंची और जाँच पड़ताल की। थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। प्रधान राजकुमार, पूर्व मंडल अध्यक्ष अनुराग सिंह, भाजपा के सुमित कुशवाहा, युवजन सभा के विधानसभा अध्यक्ष आदि लोग रहे। वहीं घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं कुछ ग्रामीणों का कहना है कि गोलू मानसिक तनाव से गुजर रहा था, इसी के चलते उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की।
संदिग्ध परिस्थितियों में छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
