बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में चचेेरे भाइयों सहित तीन की मौत

 घायल दंपति को लोहिया अस्पताल में कराया गया भर्ती
घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
मोहम्मदाबाद, समृद्धि न्यूज। थाना क्षेत्र के संतोषपुर मोड़ के पास मंगलवार रात एक सडक़ हादसे में 5 वर्षीय मासूम बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पति-पत्नी घायल भी घायल हुए हैं। उपचार के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।जानकारी के अनुसार मदनपुर निवासी प्रेमचंद की पत्नी मुन्नी देवी की 13 अक्टूबर को तेरहवीं थी। इस अवसर पर प्रेमचंद के रिश्तेदार जनपद मैनपुरी के थाना एलाऊ के गांव अगहर निवासी 26 वर्षीय धीरेंद्र जाटव, 45 वर्षीय बालकिशन, उनकी पत्नी 44 वर्षीय ललिता और बालकिशन का 5 वर्षीय पुत्र वंश मदनपुर से तेरहवीं की दावत से लौट रहे थे। रात लगभग 9 बजे जब वे संतोषपुर मोड़ के पास स्थित होटल के सामने पहुंचे, तभी सामने से आ रही जनपद मैनपुरी के थाना भोगांव भीम नगर निवासी विनीत की मोटरसाइकिल से उनकी बाइक आमने-सामने टकरा गई। इस भीषण टक्कर में धीरेंद्र, वंश और विनीत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बालकिशन और उनकी पत्नी ललिता गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज मदनपुर जसवीर सिंह पुलिस टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद भेजा। डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए मृतकों को मृत घोषित कर दिया। सभी शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जबकि गंभीर रूप से घायल अन्य लोगों का उपचार लोहिया अस्पताल में जारी है। इस हादसे ने दोनों परिवारों को गहरे शोक और सदमे में डाल दिया है। मृतक विनीत की पत्नी नेहा सिंह, मृतक धीरेन्द्र जाटव की पत्नी पूजा व माँ गुड्डी देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। प्रभारी निरीक्षक विनोद शुक्ला ने बताया की तीन लोगों की मौत हुई है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *