पाकिस्तान के पास भारत से लडऩे की ताकत नहीं
समृद्धि न्यूज। पश्चिमी कमान के आर्मी कमांडर ने पाकिस्तान को सख्त लहजे में चेतावनी दी है कि यदि उसने उकसाने की कोशिश की तो ऑपरेशन सिंदूर 2.0 पहले से भी अधिक विनाशकारी होगा। उन्होंने सीमा पर कड़ी निगरानी रखने और आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। पश्चिमी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार ने मंगलवार को कहा कि ऑपरेशन सिंदूर 2.0 पहले से अधिक घातक और शक्तिशाली होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान भारत से युद्ध लडऩे की स्थिति में नहीं है, लेकिन वह पहलगाम जैसी कायराना हरकतों की फिर कोशिश कर सकता है।
#WATCH | Jammu, J&K: Lt. Gen Manoj Kumar Katiyar, GOC-in-C, Western Command, says, "Unless Pakistan's way of thinking changes, it will continue to take the actions it has taken… In Operation Sindoor, we have destroyed its airbases and posts, but it may again attempt… https://t.co/HLNrwWPyCU pic.twitter.com/pAaHDZakCH
— ANI (@ANI) October 14, 2025
लेफ्टिनेंट जनरल कटियार ने कहा, इस बार जो कार्रवाई होगी वह पहले से कहीं ज्यादा घातक होगी। इसमें कोई संदेह नहीं है। पाकिस्तान की हजार घावों से भारत को कमजोर करने की नीति अब भी जारी है और भारतीय सेना इसके खिलाफ पूरी तरह तैयार है। सैन्य कमांडर ने कहा कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचाया। उन्होंने कहा हमने उसकी चौकियां और हवाई अड्डे तबाह कर दिए, लेकिन वह फिर से कुछ (पहलगाम जैसा हमला) करने की कोशिश कर सकता है, हमें तैयार रहना होगा। हम पूरी तरह तैयार हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार की कार्रवाई पहले से भी ज़्यादा घातक होगी।
