भट्टे के गड्ढे में गिरकर छात्र की मौत

भट्टा स्वामी ने चार लाख देकर मामला किया रफादफा
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। भट्टे के गड्ढे में गिरकर छात्र की मौत हो गयी। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। भट्टा मालिक ने पीडि़त परिजनों को ले देकर मामला रफा दफा कर दिया।
जानकारी के अनुसार थाना नवाबगंज के ग्राम बघौना निवासी कमालुद्दीन का 9 वर्षीय पुत्र साजिद गांव के दक्षिण और भट्टे पर गया था। भट्टे के गड्ढे में करीब 10 फुट पानी भरा था। इसी गड्ढे में गिर जाने से साजिद डूब गया। सुबह 8 बजे से साजिद को न देखे जाने पर परिजनों ने उसको तलाश किया। तलाशी के दौरान साजिद की चप्पलें गड्ढे के किनारे देखी गई। तब परिजनों ने पानी में घुसकर साजिद को बाहर निकला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी है। काफी गहराई में पानी होने के कारण ग्रामीण भी डूबते-डूबते बचे। बताया गया कि साजिद गांव के ही प्राइमरी स्कूल में पढ़ता था। भट्टा गांव के ही विजयपाल यादव व पूर्व प्रधान इंद्रसेन यादव का है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भट्टा स्वामी ने ले देकर मामला रफादफा कर दिया हैे, लेकिन इसकी किसी ने पुष्टि नहीं की है। क्षेत्रीय हल्का इंचार्ज हेमंत कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में कोई लिखित शिकायत नहीं आयी है। शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *