गृहकलह से तंग मजदूर फांसी पर झूला

शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। गृह कलह से तंग मजदूर ने आम के पेड़ पर गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर जांच पड़ताल की साक्ष्य जुटाये। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार पड़ोसी जनपद की कोतवाली शाहाबाद के गांव गढ़ेपुर निवासी धनीराम उम्र 20 वर्ष पुत्र राम रतन जो मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। बताते हैं मृतक अपनी बहन रजनी के पति संतराम निवासी मुडिय़ा थाना काठ जनपद शाहजहांपुर के साथ कहीं गया था। वापस घर लौटने पर उसका पत्नी से विवाद हुआ। जिसके चलते उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *