डॉक्टर अंबेडकर जयंती सामान्य ज्ञान परीक्षा सम्पन्न

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। डॉ0 बी0आर0 अंबेडकर जयंती समारोह समिति फतेहगढ़ के तत्वाधान में गत वर्षों की भांति डॉक्टर अंबेडकर जयंती सामान्य ज्ञान परीक्षा का आयोजन गायत्री इंटरनेशनल स्कूल नेकपुर मिशन अस्पताल के निकट संपन्न हुआ। जिसमें जिसमें प्राइमरी से लेकर स्नातक तक के 375 बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिनके परिणाम की घोषणा एवं पुरस्कार वितरण डॉक्टर बी0आर0 अंबेडकर के जन्मोत्सव 14 अप्रैल 2025 को डॉक्टर अंबेडकर तिराहा फतेहगढ़ प्रतिमा स्थल पर किया जाएगा। डॉ0 अंबेडकर जयंती समारोह समिति फतेहगढ़ के अध्यक्ष डॉ0 प्रभु दयाल, महामंत्री अशोक कठेरिया की देखरेख में अध्यापकगण परीक्षा प्रभारी रानी सिंह, ओम शांति, हरेंद्र सिंह, रजनीश सिंह, मुकेश कुमार ने परीक्षा संपन्न कराई। परीक्षा आयोजन स्थल पर बार एसोसिएशन फतेहगढ़ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार राणा एडवोकेट, अभिलाष सिंह, आर0सी0 गौतम, श्री कृष्णा गौतम ने निरीक्षण कर बच्चों को अल्पाहार वितरित किया तथा सभी बच्चों को अपने-अपने अभिभावकों सहित 14 अप्रैल 2025 को अंबेडकर तिराहा फतेहगढ़ कार्यक्रम में उपस्थित रहने का निमंत्रण भी दिया। डॉ0 बी0आर0 अंबेडकर के जन्मोत्सव के अवसर पर 13 अप्रैल 2025 को शाम 4:00 बजे जिला जेल चौराहा फतेहगढ़ से धाम यात्रा निकाली जाएगी और 14 अप्रैल 2025 को बाबा साहब के जन्मोत्सव के अवसर पर प्रबुद्ध जनों के विचार प्रतिभा करने वाले बच्चों को पुरस्कार वितरण का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *