फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में छात्रायें मन लगाकर सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण ले रही हैं। वहीं प्रशिक्षिका भी उन्हें पूरे मनोयोग से सिलाई कढ़ाई में परांगत कर रही हैं। जिससे वह आगे चलकर अपने पैरों पर खड़ी हो सकें।
जानकारी के अनुसार नगर के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में कई ट्रेडों का प्रशिक्षण दिया जाता है। इसी क्रम में सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण अनुदेशक हसनात सिद्दीकी छात्राओं को दे रही हैं। वहीं छात्रायें भी पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण ले रही हैं। आज के मशीनरी युग में टेक्निकल हैंड व्यक्ति ही सफल है। जिसके मद्देनजर सरकार भी महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए जहां तरह-तरह की योजनायें चला रही हैं। वहीं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में भी सिलाई कढ़ाई की ट्रेड लेकर छात्रायें हुनर के पंख से हौसलों की उड़ान भर रही हैं। जिससे वह किसी के आश्रित न रहें और आगे चलकर अपने पैरों पर खड़ी हो सकें। वैसे भी आज के युग में महिलायें पुरुषों से किसी मायने में कम नहीं हैं। वह पुरुषों के कंधे से कंधा मिलकर साथ चल रही हैं। हवाई जहाज, ट्रेन, ट्रक आदि भी महिलायें चलाकर सबको हैरान कर रही हैं। इस मौके पर कोमल, रजनी, रागिनी, शालिनी, शिवांगी श्रीवलास्तव आदि छात्रायें मौजूद रहीं।
हुनर के पंख से हौसलों की उड़ान भर रही छात्रायें
