फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारतीय पाठशाला इंटर कालेज में सोमवार को मेधावी छात्रों को प्रधानाचार्य ने माला पहनाकर मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। माध्यमिक शिक्षा प्रयागराज द्वारा हाईस्कूल एवं इंटर मीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद विद्यालय में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रधानाचार्य दिनेश कुमार वर्मा द्वारा पुष्प माला व मेडल देकर सम्मानित किया गया। जिसमें हाईस्कूल में गणित विषय में 100 में 100 अंक प्राप्त करने वाले देवांश को विद्यालय परिवार की ओर से सम्मानित किया गया। इंटर मीडिएट विज्ञान में विद्यालय के सभी १०७ छात्र उत्तीर्ण रहे। विज्ञान वर्ग के छात्रों का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। प्रधानाचार्य ने उच्च स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्रों को सम्मानित किया और मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस अवसर पर शिक्षक अविलाश गंगवार, पुष्पेन्द्र शर्मा, बृजमोहन, निशांत यादव, अखिलेश पाण्डेय, दिलीप सिंह, समरेन्द्र शुक्ल, केशव गंगवार, संजीव कुमार, सरिता शर्मा, विसेन यादव, करन पाल यादव, जयवीर सिंह, राजवीर राठौर आदि लोग मौजूद रहे।
गणित में 100 अंक लाने वाले देवांश सहित छात्र हुए सम्मानित
