गर्मी व उमस के चलते परिषदीय विद्यालयों के छात्र हुए बेहोश

प्राथमिक शिक्षक संघ ने विद्यालय समय में परिवर्तन की उठायी मांग
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। उमस व गर्मी के चलते परिषदीय विद्यालयों में बच्चे बेहोश होकर गिर पड़े। यह नजारा आज गंगापार क्षेत्र के तीन विद्यालयों में रहा। राजेपुर विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय चाचूपुर जटपुरा में भीषण गर्मी के चलते बच्चे बेहाल है। एक ही कमरे में 152 बच्चों की कक्षा संचालित है। 100 से ज्यादा बच्चे बुधवार को विद्यालय में आये थे। जिसमें दो छात्रों की तबियत खराब होने के चलते उन्हें घर भिजवा दिया गया। कक्षा 8 का छात्र रोहित गर्मी व उमस के चलते चक्कर आने लगा और बेहोश होकर गिर पड़ा। प्रधानाध्यापिका नीता शाक्य ने वहीं पर तैनात डाक्टर बृजकिशोर के पास स्कूटी से लेजाकर उपचार कराया। कुछ ही देर बाद उसे होश आ गया। डाक्टर ने बताया कि गर्मी के कारण बच्चा बेहोश हो गया। अब ठीक है। फोन कर माता-पिता को बुलाया गया और उनके सुपुर्द किया गया। चाचूपुर प्राथमिक विद्यालय में एक हेड, दो सहायक अध्यापक, दो अनुदेशक व एक सेवक सहित छह लोगों का स्टाफ है। ऐसी स्थिति में शिक्षकों की हालत भी बिगड़ रही है। उन्होंने मांग की है कि विद्यालय के समय में परिवर्तन किया जाये। भीषण गर्मी के चलते अगर विद्यालय में उपस्थिति कम होती है तो अधिकारी नाराज होते है और कार्यवाही करते है। सीमित व्यवस्थाओं के चलते बच्चे बेहाल है। बेहोश बच्चे को गंभीर देखकर सहायक मंजू भी गश खाकर गिर पड़ी। थोड़ी देर बाद उन्हें होश आया। ऐसी स्थिति में समय में परिवर्तन न हुआ तो बच्चों के साथ स्वास्थ्य को लेकर कोई भी घटना घटित हो सकती है। घटना संज्ञान में लेते हुए बेसिक शिक्षाधिकारी गौतम प्रसाद ने बताया कि उमस व गर्मी के चलते बच्चे गश खाकर गिरे है। ऐसे में विद्यालय के समय का परिवर्तन करने का विचार चल रहा है। अगर मौसम ठीक नहीं रहा तो विद्यालय के समय में परिवर्तन किया जायेगा। वैसे तो बारिश हो गयी है कुछ मौसम पहले से बेहतर हुआ है। वहीं शिक्षक नेता भूपेश प्रकाश पाठक ने मांग की है कि विद्यालय का समय सुबह 7:3० बजे से 12 बजे तक का किया जाये। जिससे बच्चों को इस गर्मी व उमस से राहत मिले। इससे पूर्व में भी वह बीएसए को ज्ञापन सौंप चुके है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *