फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। महीयसी महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इंटर कालेज फतेहगढ़ में परीक्षा के तनाव विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के निर्देशन में जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र पाल सिंह को कार्यक्रम का नोडल एवं सह नोडल प्रधानाचार्या दीपिका राजपूत को बनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र पाल सिंह व प्रोबेशन अधिकारी अनिल चन्द्रा, एबीएसए सुरेश चन्द्र द्वारा संयुक्त रुप से किया गया। डीआईओएस ने कहा कि शिक्षक, अभिभावकों को परीक्षा के दौैरान परिणाम आने के बाद तनाव नहीं लेना चाहिए। इसे उन्हें एक सेतु के रुप में कार्य करना चाहिए। प्रधानाचार्या दीपिका राजपूत ने कहा कि विद्यार्थियों को परीक्षा परिणाम के समय अन्य टॉपर्स से तुलना न करें। बच्चों की प्रतिभा को पहचान कर उस दिशा में कार्य करने के लिए प्रोत्साहन करें। एबीएसए सुरेश चन्द्र ने कहा कि हर एक बच्चे में प्रतिभा होती है, अत: उसी बच्चे से यह न कहें की तुम नहीं कर सकते। प्रधानाचार्य विनीत चौहान ने अभिभावकों और बच्चों को परीक्षा परिणाम के दौरान धर्य बनाये रखना चाहिए। सरिता त्रिवेदी ने कहा कि कोई भी जीवन से बड़ा नहीं है। ऐसे में बच्चों को सकारात्मक दिशा व संस्कार दें, जिससे वह कोई गलत कदम न उठाये। डा0 दीप्ति यादव ने अभिभावकों व शिक्षकों से बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर परिचर्चा की। संचालन गुलशन जहां ने किया। इस मौके पर ऋचा तिवारी, आरती, शिल्पी, मोनी आदि शिक्षिकायें मौजूद रही।
परीक्षा के परिणाम आने के बाद विद्यार्थी तनाव न लें: डीआईओएस
